कम चलती है कार तो क्‍यों दें बीमा के लिए ज्‍यादा पैसे, इंश्‍योरेंस का ये विकल्‍प है न!

अगर आप अपनी कार को महीने में एक बार या उससे भी कम बाहर निकालते हैं, तो पे एज यू ड्राइव इंश्योरेंस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

अगर आप अपनी कार को महीने में एक बार या उससे भी कम बाहर निकालते हैं, तो पे एज यू ड्राइव इंश्योरेंस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. पिछले कुछ सालों में मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी और भी फायदेमंद हो गई हैं. अब आप अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी में बदलाव कर सकते हैं और पे एज यू ड्राइव (PAYD) इंश्योरेंस चुन सकते हैं.

आखिर क्या है पे एज यू ड्राइव इंश्योरेंस?


पे ऐज यू ड्राइव की शुरुआत IRDAI (भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) के सुझाव के बाद हुई थी. जो उपयोग आधारित कार बीमा योजना है. यह योजना उन लोगों के लिए बेहतर है जो कभी-कभी गाड़ी चलाते हैं. इस योजना के तहत बीमाधारक को निश्चित राशि के बजाय चलाई गई दूरी के आधार पर बीमा के लिए भुगतान करने की सुविधा मिलती है.


पे एज यू ड्राइव इंश्योरेंस की विशेषताएं

  1. इस योजना के तहत पॉलिसीधारक ओन डैमेज पर 10 फीसदी तक बचा सकते हैं.
  2. ऐसे बहुत लोग होते हैं जो कभी-कभी अपने कार को बाहर लेकर निकलते हैं.
  3. यह कार के उपयोग के आधार पर तय कुल किलोमीटर ( 15,0000 किलोमीटर से कम ) के अनुसार प्रीमियम पर छूट देता है.

पे एज यू ड्राइव इंश्योरेंस किसके लिए है अच्छा?

वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोग: अगर आप घर से काम करते हैं और कम ड्राइव करते हैं, तो यह पॉलिसी आपके लिए सही है.


जिन्हें कंपनी ट्रांसपोर्ट मिलता है: अगर आप केवल कभी-कभी ड्राइव करते हैं और आपकी कंपनी ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराती है.


सीनियर सिटिजन या रिटायर लोग: जो गाड़ी का इस्तेमाल कभी-कभी ही करते हैं.


जो लोग साल में 10,000 किलोमीटर से कम ड्राइव करते हैं: अगर आपकी कार साल में 10,000 किलोमीटर से कम चलती है.


जो लोग 35 मील (लगभग 56.5 किलोमीटर) से कम ड्राइव करते हैं: यदि आप एक दिन में इस दूरी से कम ड्राइव करते हैं.


इस तरह की पॉलिसी आपके लिए तब सबसे अच्छा विकल्प हो सकती है जब आप कम ड्राइव करते हैं और कम प्रीमियम पर इंश्योरेंस चाहते हैं.