ऑटोमोटिव कंपोनेट कंपनी Belrise Industries का आएगा IPO, फाइल किया DRHP

ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता कंपनी Belrise Industries जल्‍द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. कंपनी की प्‍लानिंग इसके जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की है. इसके लिए कंपनी ने सेबी को डीआरएचपी दाखिल की है.

ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता कंपनी Belrise Industries जल्‍द ही अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. इसके जरिए कंपनी 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की प्‍लानिंग कर रही है. आईपीओ के लिए कंपनी ने बाजार नियामक SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल की है. आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्‍यू होगा, जिसमें ओएफएस शामिल नहीं होगा.

कंपनी ने मंगलवार को सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए गए थे. डीआरएचपी के अनुसार कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 430 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो इश्यू का साइज कम हो जाएगा. कंपनी कर्ज के भुगतान के लिए 1,618 करोड़ रुपये की आय का उपयोग करेगी. जून 2024 तक कंपनी पर 2,463 करोड़ रुपये का उधार है. एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

क्‍या करती है कंपनी?

बेलराइज इंडस्ट्रीज ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो दोपहिया, तिपहिया, चार पहिया, वाणिज्यिक वाहनों और कृषि वाहनों के लिए सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण प्रणालियों और दूसरे इंजीनियरिंग सॉल्‍यूशन की एक विविध रेंज पेश करती है. जून 2024 तक, इसने अपने प्रोडक्‍ट की मार्केटिंग घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर किया. इसका बिजनेस ऑस्ट्रिया, स्लोवाकिया, यूके, जापान और थाईलैंड सहित कई दूसरे बाजारों में फैला हुआ है.

यह भी पढ़ें : NTPC Green Energy का आ गया मेगा प्‍लान, जानें अब क्‍या है GMP का हाल

कौन है ग्राहक?

कंपनी के ग्राहकों में बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, जगुआर लैंड रोवर और रॉयल एनफील्ड मोटर्स जैसी दिग्‍गज कंपनियां शामिल है. 30 जून, 2024 तक आठ राज्यों में इसकी 15 मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट हैं.

कैसा है वित्‍तीय प्रदर्शन?

कंपनी का ऑपरेशनल राजस्व वित्त वर्ष 24 में 13.7 प्रतिशत बढ़कर 7,484.24 करोड़ रुपये हो गया है, यह पिछले वित्त वर्ष में 6,582.50 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 24 में टैक्‍स चुकाने के बाद इसका मुनाफा 310.88 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 313.66 करोड़ रुपये था.