कैनरा बैंक और नीदरलैंड की कंपनी के JV को मिली IPO लाने की मंजूरी, 1000 करोड़ का इश्यू; जानें अन्य डिटेल

SEBI से DRHP की मंजूरी मिलने के बाद कंपनी को अपने शेयरों को बाजार में लिस्ट करने के लिए एक साल का समय मिलता है. चूंकि कैनरा रॉबेको को 10 सितंबर 2025 को सेबी की मंजूरी मिली, इसका मतलब है कि IPO की लिस्टिंग 10 सितंबर 2026 से पहले होनी चाहिए.

IPO Image Credit: CANVA

Canara Robeco IPO: कैनरा रॉबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड का IPO भारतीय शेयर बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है. पिछले महीने, 10 सितंबर 2025 को, सेबी (SEBI) ने कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को मंजूरी दी थी. इसके बाद से निवेशक इस आईपीओ की ओपनिंग डेट, शेयर की कीमत, और अन्य डिटेल्स के बारे में अनुमान लगा रहे हैं. ऐसे में आइए, आज आपको इस IPO के बारे में विस्तार से समझाते हैं.

कैनरा रॉबेको IPO की संभावित तारीख

SEBI से DRHP की मंजूरी मिलने के बाद कंपनी को अपने शेयरों को बाजार में लिस्ट करने के लिए एक साल का समय मिलता है. चूंकि कैनरा रॉबेको को 10 सितंबर 2025 को सेबी की मंजूरी मिली, इसका मतलब है कि IPO की लिस्टिंग 10 सितंबर 2026 से पहले होनी चाहिए. यानी, सबसे देर से भी यह IPO सितंबर 2026 तक लॉन्च हो सकता है.

लेकिन सामान्य तौर पर सेबी की मंजूरी के बाद कंपनी 30 से 45 दिनों में रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल करती है. इस हिसाब से, कैनरा रॉबेको नवंबर के 15 दिनों तक RHP दाखिल कर सकती है. RHP दाखिल होने के बाद, कंपनी आमतौर पर एक से दो हफ्तों में आईपीओ लॉन्च कर देती है. अगर कंपनी जल्दी में है, तो कैनरा रॉबेको का IPO दिसंबर 2025 में भी लॉन्च हो सकता है.

कैनरा रॉबेको आईपीओ की कीमत

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक कैनरा रॉबेको IPO का साइज लगभग 800 करोड़ से 1000 करोड़ रुपये हो सकता है. इस IPO में कंपनी के कुल 4.90 करोड़ शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे. इनमें से कैनरा बैंक 2.59 करोड़ शेयर और ORIX कॉर्पोरेशन 2.39 करोड़ शेयर बेचेगी. अगर हम इसकी ऊपरी सीमा (1000 करोड़ रुपये) और शेयरों की संख्या को देखें, तो प्रति शेयर की कीमत करीब 200 रुपये हो सकती है. आम तौर पर, बड़े आईपीओ में निवेशकों को 10 से 15 प्रतिशत का प्रीमियम (छूट) मिलता है. इस हिसाब से, कैनरा रॉबेको आईपीओ की कीमत 185 रुपये से 200 रुपये प्रति शेयर के बीच हो सकती है. हालांकि, अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

कैनरा रॉबेको आईपीओ के डिटेल

कैनरा रॉबेको का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इसका मतलब है कि कंपनी नए शेयर जारी नहीं करेगी. इस आईपीओ के जरिए कैनरा बैंक और ORIX कॉर्पोरेशन अपने 4.98 करोड़ शेयर बेचेंगे. इसका मुख्य उद्देश्य कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट करना है. इस आईपीओ से होने वाली कमाई कैनरा बैंक और ORIX कॉर्पोरेशन के पास जाएगी, न कि कंपनी के पास. कंपनी ने अप्रैल 2025 में डीआरएचपी दाखिल किया था, और सेबी ने इसे 10 सितंबर 2025 को मंजूरी दी.

कैनरा रॉबेको की वित्तीय स्थिति

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की इनकम FY22 में 8164.2 करोड़ रुपये थी, जो FY24 में बढ़कर 8318.1 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है. FY22 में इसका प्रॉफिट मार्जिन 36.6% था, जो FY24 में 47.5% हो गया. इसके अलावा, कंपनी की तिमाही औसत प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (QAAUM) मार्च 2022 से मार्च 2024 के बीच 34.8% की दर से बढ़ी, जो उद्योग की औसत वृद्धि दर 18.8% से काफी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: गिरते GMP के साथ बंद हुए 2 IPO, सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर एक ने मारी बाजी; जानें क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.