Capital Infra Trust InvIT IPO का अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें शेयर मिले या नहीं, जानें GMP का हाल
7 से 9 जनवरी तक खुले Capital Infra Trust InvIT IPO का अलॉटमेंट 10 दिसंबर को फाइनल किया जा रहा है. अगर आपने भी इसमें दांव लगाया था और जानना चाहते हैं कि शेयर मिले या नहीं इसके लिए बीएसई समेत आईपीओ के रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर इसे चेक किया जा सकता है.
Capital Infra Trust InvIT IPO: 7 से 9 जनवरी तक खुले इस आईपीओ को आज यानी 10 जनवरी को अलॉटमेंट है. सब्सक्रिप्शन के दौरान कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट आईपीओ में दांव लगाने वालों के लिए शेयरों को फाइनलाइज किया जाएगा. अगर आपने भी इसमें पैसा लगाया है और जानना चाहते हैं कि आपको शेयर मिले या नहीं, आप आईपीओ के रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज की आधिकारिक वेबसाइट या BSE की साइट पर इसे चेक कर सकते हैं.
BSE पर कैसे चेक करें कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट IPO का अलॉटमेंट स्टेटस
- आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर जाएं.
- ड्रॉपडाउन मेनू में ‘कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट लिमिटेड’ चुनें.
- आवेदन संख्या या पैन दर्ज करें.
- ‘मैं रोबोट नहीं हूं’ पर टिक करके सत्यापित करें और ‘खोज’ पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपकी कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट आईपीओ आवंटन स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी.
केफिन टेक्नोलॉजीज पर कैसे देखें अलॉटमेंट स्टेटस
- आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/ पर जाएं.
- सेलेक्ट आईपीओ ड्रॉपडाउन मेनू में ‘कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट लिमिटेड’ चुनें.
- आवेदन संख्या, डीमैट खाता या पैन चुनें.
- चुने गए विकल्प के अनुसार विवरण दर्ज करें.
- कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
कहां पहुंचा GMP?
मार्केट ट्रैकर वेबसाइट इंवेस्टरगेन के अनुसार कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट आईपीओ का अंतिम जीएमपी 10 जनवरी 2025 की सुबह 08:02 बजे ₹0 दर्ज किया गया है. अनलिस्टेड मार्केट में इस आईपीओ के जीएमपी का खाता भी नहीं खुला है. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 100 रुपये पर ही लिस्ट हो सकता है. इसमें किसी तरह के मुनाफे के आसार नहीं है.
कब खुला था IPO?
कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट आईपीओ 7 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जो 9 जनवरी को बंद हुआ था. इसका अलॉटमेंट 10 जनवरी को किया जा रहा है, जबकि 11 जनवरी को शेयर क्रेडिट होंगे. आईपीओ की लिस्टिंग 14 जनवरी को होगी. यह बीएसई और एनएसई पर दोनों पर लिस्ट होंगे.
यह भी पढ़ें: जेब में रखें पैसा! कल से खुल रहा इस आयुर्वेदिक कंपनी का IPO, GMP दे रहा मुनाफे का इशारा
कितने शेयरों का था इश्यू?
कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट आईपीओ प्राइस बैंड ₹99 से ₹100 प्रति शेयर निर्धारित किया गया था. कंपनी ने बुक-बिल्ट इश्यू से ₹1,578 करोड़ जुटाए हैं. आईपीओ में ₹1,077 करोड़ मूल्य के 10.77 करोड़ यूनिट का फ्रेश इश्यू था, वहीं ₹501 करोड़ की कुल 5.01 करोड़ यूनिट के OFS शामिल थे.
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट आईपीओ को बोली के पहले दिन 39% सब्सक्रिप्शन मिले थे. बोली के दूसरे दिन इस आईपीओ को 0.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, वहीं आखिरी दिन यह 2.8 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इस आईपीओ के बुक लीड मैनेजर एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, एचडीएफसी बैंक कैपिटल हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ रजिस्ट्रार है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.
Latest Stories
आज से खुल रहा इस लॉजिस्टिक कंपनी का IPO, GMP मचा रहा धमाल, हर लॉट पर होगी ₹35000 की कमाई
₹655 करोड़ के इस IPO का GMP बना हुआ है रॉकेट, सोमवार को होगी लिस्टिंग, जानें कितना हो सकता है मुनाफा
लिस्टिंग से पहले टूटा ₹1289 करोड़ वाले इस IPO का GMP, ₹2736 से घटकर हुआ ₹380; आपने भी लगाया दांव?
