सिर्फ 72 रुपये में मिलेगी इस कंपनी की हिस्सेदारी, दो दिन बाद खुलेगा IPO; जानें GMP क्या दे रहा संकेत
शेयर बाजार में एक और नई एंट्री होने जा रही है, जहां निवेशकों के पास कम दाम में हिस्सेदारी खरीदने का सुनहरा अवसर होगा. आईटी सेक्टर की इस कंपनी ने अपने मजबूत बिजनेस मॉडल और निरंतर मुनाफे से बाजार में पहचान बनाई है. जानिए इस नई पेशकश की पूरी जानकारी.
Globtier Infotech IPO: IT और SAP सपोर्ट सर्विस देने वाली कंपनी ग्लोबटियर इन्फोटेक लिमिटेड शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. कंपनी ने अपने 31.02 करोड़ रुपये के IPO का प्राइस 72 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह इश्यू निवेशकों के लिए 25 अगस्त से खुलेगा और 28 अगस्त 2025 को बंद होगा. ऐसे में जानें की कंपनी के शेयरों का जीएमपी क्या संकेत दे रहा है.
इश्यू का साइज और डिटेल्स
इस आईपीओ में कुल 38.11 लाख नए शेयर जारी होंगे, जिनमें से 2.24 लाख शेयर मार्केट मेकर हिस्से में होंगे. इसके अलावा, प्रमोटरों द्वारा 5 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे. यह इश्यू BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा.
कंपनी इस इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों, कर्ज चुकाने और अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. इस इश्यू के लिए शैनन एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. कंपनी के शेयर अभी ग्रे मार्केट में एक्टिव नहीं है जिससे उसे अभी कोई प्रीमियम हासिल नहीं है.
यह भी पढ़ें: ये टॉप 15 PSU स्टॉक्स बने इनकम का सोना, ₹26 तक का दिया डिविडेंड; रिटर्न से भी मालामाल हुए निवेशक
क्या करती है कंपनी और कैसा है प्रदर्शन?
Globtier Infotech एक Managed IT और SAP Support Service प्रोवाइडर है, जो अलग-अलग इंडस्ट्रीज के हर आकार के व्यवसायों के लिए कस्टमाइज्ड आईटी सॉल्यूशंस मुहैया करती है. कंपनी की सेवाएं क्लाइंट्स को बदलाव के अनुरूप ढलने, प्रक्रियाओं को सरल बनाने और विकास लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करती हैं.
नोएडा स्थित ऑफिस और बेंगलुरु में मौजूद BCP फैसिलिटी के साथ कंपनी मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतर कनेक्टिविटी और स्किल्ड बैकअप टीम के जरिए भरोसेमंद और निर्बाध सपोर्ट सुनिश्चित करती है. इसके प्रमुख सेवाओं में आईटी फैसिलिटी मैनेजमेंट सपोर्ट, एप्लिकेशन सपोर्ट, एप्लिकेशन डेवलपमेंट, स्टाफ ऑग्मेंटेशन, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, क्लाउड सॉल्यूशंस और इंफोसैक सर्विसेज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: ये टॉप 15 PSU स्टॉक्स बने इनकम का सोना, ₹26 तक का दिया डिविडेंड; रिटर्न से भी मालामाल हुए निवेशक
वित्त वर्ष 2025 में ग्लोबटियर इन्फोटेक ने 94.81 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.50 करोड़ रुपये और EBITDA 11.77 करोड़ रुपये रहा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.