लिस्टिंग से पहले Indobell Insulation और Quadrant Future Tek IPO का GMP 50 फीसदी के पार, ग्रे मार्केट दे रहा तगड़े मुनाफे का संकेत

Indobell Insulation और Quadrant Future Tek IPOs ने लिस्टिंग से पहले शानदार प्रदर्शन किया है. Indobell Insulation का IPO 54.13 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड और ₹34 GMP पर था, जबकि Quadrant Future Tek का IPO 195.96 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ.

दोनों IPOs ने लिस्टिंग से पहले ही शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है और इनका GMP निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत है. Image Credit: Freepik

लिस्टिंग से पहले ही Indobell Insulation और Quadrant Future Tek IPO ने शेयर बाजार में धमाल मचा दिया है. इन दोनों IPOs की लिस्टिंग इसी सप्ताह होने वाली है. आइए, जानते हैं इन दोनों IPOs की प्रदर्शन और उनसे जुड़ी जरूरी जानकारियों के बारे में.

Indobell Insulation IPO

Indobell Insulation का IPO BSE SME प्लेटफॉर्म पर आया था और इसे 54.13 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया. जो दिखाता है कि निवेशकों ने इसे बहुत सकारात्मक रूप से लिया है. इसका GMP (Grey Market Premium) ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12 जनवरी, 11:54 AM तक 34 रुपये था. IPO का साइज 10.14 करोड़ रुपये था और इसके एक लॉट में 3000 शेयर थे. इसके जुड़ी प्रमुख तारीखें इस प्रकार हैं.

  • 6 जनवरी को IPO की ओपनिंग
  • 8 जनवरी को क्लोजिंग
  • 9 जनवरी को आवंटन
  • 13 जनवरी को लिस्टिंग

Quadrant Future Tek IPO:

Quadrant Future Tek IPO ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इस IPO को 195.96 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया, जो कि निवेशकों का इस IPO पर भारी विश्वास दिखाता है. इसका GMP (Grey Market Premium) ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12 जनवरी, 11:54 AM तक 145 रुपये था. IPO का साइज 290 करोड़ रुपये था और एक लॉट 50 शेयरों का था. अलॉटमेंट रेट 50% रही. इसकी जुड़ी कुछ प्रमुख तारीखें

  • 7 जनवरी को IPO की ओपनिंग
  • 9 जनवरी को क्लोजिंग
  • 10 जनवरी को आवंटन
  • 14 जनवरी को लिस्टिंग

दोनों IPOs ने लिस्टिंग से पहले ही शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है और इनका GMP निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत है. इन IPOs में निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि लिस्टिंग के बाद भी इनके शेयर अच्छे रिटर्न देंगे.

ये भी पढ़ें-पैसे कर लें इकट्ठा, अगले सप्ताह 5 IPO खुलने को तैयार

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.