Lenskart IPO का इंतजार जल्‍द होगा खत्‍म, दाखिल किए पेपर, 2150 करोड़ के नए शेयरों से जुटाएगी रकम

चश्‍मा बनाने वाली मशहूर कंपनी लेंसकार्ट जल्‍द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. इसके लिए कंपनी ने सेबी को ड्राफ्ट पेपर भी दाखिल कर दिए है, जिसमें नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल दोनों की पेशकश होगी.

आईपीओ लाने की तैयारी में लेंसकार्ट, फाइल किए पेपर Image Credit: Money9

Lenskart IPO: देश की प्रमुख आईवेयर कंपनी लेंसकार्ट के IPO का इंतजार जल्‍द खत्‍म होने वाला है. कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ को लेकर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी DRHP फाइल कर दिया है. इसमें ₹2,150 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 13.22 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. यह IPO 2025 का सबसे बड़ा IPO हो सकता है, जिसमें कंपनी ₹70,000-75,000 करोड़ ($8-9 बिलियन) की वैल्यूएशन का लक्ष्य रख रही है.

IPO की डिटेल्स

लेंसकार्ट का IPO ₹2,150 करोड़ का फ्रेश इश्यू लाएगा, जिसमें से ₹272 करोड़ नए स्टोर्स खोलने और ₹591 करोड़ मौजूदा स्टोर्स के खर्चों के लिए इस्तेमाल होंगे. इसके अलावा 13.22 करोड़ शेयरों का OFS होगा.

कौन बेचेंगे हिस्‍सेदारी?

OFS के जरिए सॉफ्टबैंक, केदारा कैपिटल, टेमासेक, और अल्फा वेव ग्लोबल जैसे बड़े निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. कंपनी के फाउंडर्स पीयूष बंसल (2 करोड़ शेयर), नेहा बंसल, अमित चौधरी, और सुमीत कपाही (कुल 31.8 मिलियन शेयर) भी अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे.

कौन होगा बुक लीड मैनेजर?

IPO को मैनेज करने की जिम्मेदारी कोटक महिंद्रा, मॉर्गन स्टैनली, सिटी, अवेंडस कैपिटल, और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज के पास है. लेंसकार्ट ₹430 करोड़ तक का प्री-IPO प्लेसमेंट भी कर सकती है.

स्पेन में बड़ा दांव

आईपीओ को लेकर डीआरएचपी फाइल करने के अलावा लेंसकार्ट ने स्पेन की स्टेलियो वेंचर्स में 80% हिस्सेदारी ₹406.4 करोड़ में खरीदी है. ये मेलर ब्रांड की पैरेंट कंपनी है. यह डील अधिकतम ₹572 करोड़ तक जा सकती है, जिसमें ₹230 करोड़ निवेशक शेयरधारकों और ₹166 करोड़ स्टेलियो के फाउंडर्स को दिए जाएंगे. यह अधिग्रहण लेंसकार्ट की सनग्लासेज कैटेगरी और सोशल मीडिया ब्रांड बिल्डिंग को Gen Z और मिलेनियल्स के बीच मजबूत करेगा. कंपनी ने पहले भी जापान की दो कंपनियों का अधिग्रहण किया है, जो इसके ग्लोबल विस्तार का हिस्सा है.

कंपनी का प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025 में लेंसकार्ट ने ₹297 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल के ₹10 करोड़ के घाटे से उलट है. ऑपरेशनल रेवेन्यू 22% बढ़कर ₹6,625 करोड़ हो गया, जो FY24 में ₹5,428 करोड़ था. लेंसकार्ट की 40% से ज्यादा आय अंतरराष्ट्रीय बाजारों (ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, जापान, साउथ कोरिया, थाईलैंड, और मिडिल ईस्ट) से आई है, जहां स्टैंडअलोन इंटरनेशनल रेवेन्यू 17% बढ़कर ₹2,638 करोड़ हो गया.

यह भी पढ़ें: 742 करोड़ का IPO, क्‍या मोटी कमाई करेंगे शाहरुख, अमिताभ जैसे सितारे! GMP में भी तूफानी तेजी

वैल्यूएशन और मार्केट पोजिशन

लेंसकार्ट, जिसे 2008 में पियूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी, और सुमीत कपाही ने शुरू किया था, 2019 में यूनिकॉर्न बनी. सॉफ्टबैंक, टेमासेक, ADIA, अल्फा वेव ग्लोबल, KKR, और TPG जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन इसे प्राप्त है. जून 2024 में टेमासेक और फिडेलिटी से $200 मिलियन की फंडिंग के बाद इसकी वैल्यूएशन $5 बिलियन थी, जिसे फिडेलिटी ने अप्रैल 2025 में बढ़ाकर $6.1 बिलियन कर दिया. IPO के लिए कंपनी $8-9 बिलियन (₹70,000-75,000 करोड़) की वैल्यूएशन का लक्ष्य रख रही है.