माधुरी दीक्षित का Swiggy पर आया दिल, IPO आने से पहले ही कर डाला इतना भारी निवेश
IPO आने से पहले, माधुरी दीक्षित ने फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी स्टार्टअप स्विग्गी में शेयर खरीदे हैं. माधुरी और रितेश ने मिलकर 3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं, जिसमें दोनों ने 1.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

प्रमुख भारतीय अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी स्टार्टअप स्विग्गी में शेयर खरीदे हैं. माधुरी दीक्षित ने इन शेयरों को सेकेंडरी मार्केट से खरीदा है, जिसमें उनके साथ रितेश मलिक भी शामिल हैं, जो कि को-वर्किंग स्पेस कंपनी Innov8 के संस्थापक हैं.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, माधुरी और रितेश ने मिलकर 3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं, जिसमें दोनों ने 1.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस तरह से दोनों स्विग्गी के बराबर के शेयरधारक बन गए हैं. यह सौदा स्विग्गी के निवेश बैंकर एवेन्दस के जरिए हुआ है.
सेकेंडरी ट्रांजैक्शन का अर्थ: सेकेंडरी ट्रांजैक्शन का मतलब है कि एक मौजूदा निवेशक अपने शेयरों को सीधे नए निवेशक को बेचता है, इसमें कंपनी की कोई भूमिका नहीं होती. माधुरी ने स्विग्गी के प्रत्येक शेयर के लिए 345 रुपये का भुगतान किया है.
माधुरी दीक्षित के पति ने इस पर क्या कहा?
डॉ. श्रीराम नेने (माधुरी के पति) ने कहा, “हम अमेरिका से भारत आए, जहाँ स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा था, जबकि भारत में यह अभी शुरुआत कर रहा था. माधुरी का काम उसे बड़े बाजारों और उपभोक्ता क्षेत्र में ले जाता है. हमारा परिवार अब चयनात्मक रूप से अनलिस्टेड स्पेस में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है.”
दरअसल, स्विग्गी इस साल के अंत में 11,664 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) के बड़े IPO के लिए लिस्ट होने वाली है. हाल ही में कंपनी का कारोबार FY23 में 8,265 करोड़ रुपये से बढ़कर FY24 में 11,247 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान, उसका घाटा 4,179 करोड़ रुपये से घटकर 2,350 करोड़ रुपये हो गई हैं.
माधुरी दीक्षित के अलावा अमिताभ बच्चन ने भी स्विग्गी के शेयर खरीदे
माधुरी के अलावा, अगस्त में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी स्विग्गी के शेयर खरीदे थे, जो इस बात का संकेत है कि और भी कई निवेशक ज़ोमैटो के अलावा स्विग्गी में रुचि दिखा रहे हैं. जोमैटो के शेयरों में हाल ही में काफी वृद्धि हुई है और अब निवेशक स्विग्गी में भी समान रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं. भारत का फूड डिलीवरी बाजार ज़ोमैटो और स्विग्गी के बीच लगभग 90-95 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एक डुओपॉली है.
Latest Stories

22 मई को दस्तक देगा साल का दूसरा सबसे बड़ा SME IPO, इस भाव पर लगेगी बोली

Belrise Industries IPO: 2150 करोड़ का इश्यू, GMP भी दमदार; प्राइस बैंड हुआ तय, जानें क्या करती है कंपनी

इस IPO के लिए ग्रे मार्केट फिर हुआ गुलजार! 27 फीसदी मुनाफे का संकेत, सूरत की है मशहूर टेक्सटाइल कंपनी
