Malpani Pipes and Fittings: पहले ही दिन 7.91 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP भी तेज
IPO के जरिये कंपनी 25.92 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह एक SME IPO है जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा. आइए जानते हैं कि इश्यू को पहले दिन निवेशकों की ओर से कैसा रिस्पॉन्स मिला और कितना है GMP.

Malpani Pipes and Fittings Limited IPO GMP and Subscription rate: प्राइमरी मार्केट में एक कंपनी ने अपनी इश्यू जारी कर दिया है. आज यानी 29 जनवरी को पाइप बनाने वाली कंपनी Malpani Pipes and Fittings Limited ने अपना इश्यू पब्लिक कर दिया है.
IPO के जरिये कंपनी 25.92 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह एक SME IPO है जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा. आइए जानते हैं कि इश्यू को पहले दिन निवेशकों की ओर से कैसा रिस्पॉन्स मिला इसी के साथ ग्रे मार्केट में कंपनी कैसी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है.
कैसा है GMP?
ग्रे मार्केट में कंपनी अच्छे प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत दे रही है. खबर लिखते वक्त (05:30 PM) तक, आईपीओ का जीएमपी 30 फीसदी के प्रीमियम का संकेत दे रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को 27 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हो सकता है. आईपीओ प्राइस 90 रुपये है, ग्रे मार्केट के मुताबिक मालपानी पाइप्स की लिस्टिंग 117 रुपये पर हो सकती है. हालांकि 28 जनवरी के जीएमपी के मुकाबले इसमें 1 रुपये की गिरावट आई है. मंगलवार को कंपनी का जीएमपी 28 रुपये था.
कितनी मिली बोलियां?
इश्यू के तहत कंपनी ने 19,34,400 शेयर ऑफर किए थे लेकिन निवेशकों ने 1,52,94,400 शेयरों के लिए बोली लगा दी है. यानी इश्यू को अभी तक कुल 7.91 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें रिटेल निवेशकों की संख्या सबसे अधिक, 12.42 गुना है. उसके बाद नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 8.07 गुना सब्सक्राइब किया है.
ये भी पढ़ें- Denta Water IPO का हुआ डेब्यू, लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों की कराई कमाई, 12% प्रीमियम पर लिस्ट
IPO की जानकारी
IPO के जरिये Malpani Pipes 25.92 करोड़ जुटाना चाहती है. कंपनी का इश्यू आज यानी 29 जनवरी को खुला और 31 जनवरी को बंद हो जाएगा. इसके लिए कंपनी ने 85 रुपये से 90 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू के एक लॉट में 1600 शेयर हैं. यानी एक लॉट खरीदने के लिए निवेशकों को कम से कम 1,36,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.
Latest Stories

Hexaware Tech IPO का आया GMP, क्या करती है 8750 करोड़ का आईपीओ लाने वाली 32 साल पुरानी कंपनी

Chamunda Electricals IPO में दांव लगाने का आखिरी मौका, 171.43 गुना सब्सक्राइब, GMP में भी आई तेजी

Solarium Green vs Readymix IPO: खुल गये ये 2 आईपीओ, 10 फरवरी तक निवेश का मौका,जानें किसका GMP आगे
