आज से खुला MobiKwik IPO, GMP मचा रहा धमाल, 34% से ज्यादा की दिखा रहा बढ़त
ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज प्रोवाइडर वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ 11 दिसंबर से खुल गया है, इसे 13 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा. तो क्या है इस आईपीओ के जीएमपी का हाल, यहां करें चेक.
प्रीपेड डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड यानी MobiKwik कंपनी का IPO 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 13 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी. इस आईपीओ का जीएमपी ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 34 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखा रहा है, जिससे बेहतर लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है.
क्या है लेटेस्ट GMP?
इंवेस्टरगेन के अनुसार मोबिक्विक आईपीओ का GMP 9 दिसंबर की सुबह 09:58 बजे तक 95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. यह आईपीओ के प्राइस बैंड 279 रुपये से 34.05% की बढ़त दिखा रहा है. लिहाजा इसके 374 रुपये पर लिस्ट होने का अनुमान है. हालांकि अभी तक इसका अधिकतम जीएमपी 120 रुपये दर्ज किया गया है.
कितने लॉट के लिए लगा सकते हैं बोली?
मोबिक्विक आईपीओ का प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. खुदरा निवेशकों को आवेदन करने के लिए कम से कम एक लॉट लेना होगा, जिसमें 53 शेयर होंगे. आवेदन के लिए न्यूनतम निवेश 14,787 रुपये होगा.
कितना है आईपीओ का साइज?
यह आईपीओ 572 करोड़ रुपये का है, जिसमें 2.05 करोड़ शेयरों का बिल्कुल फ्रेश इश्यू होगा. लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है, जबकि एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
क्या है कंपनी का मकसद?
कंपनी ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में कहा कि वह आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग भुगतान और वित्तीय सेवा व्यवसायों में अपने विकास के लिए करेगी, जिनमें डेटा, मशीन लर्निंग, एआई, उत्पाद और टेक्नोलॉजी शामिल है. रकम का एक हिस्सा इसके भुगतान, उपकरण व्यवसाय के पूंजीगत व्यय और दूसरे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: आज से खुला Dhanlaxmi Crop Science IPO, क्या बरसेगा पैसा? दांव लगाने से पहले जान लें ये 10 अहम बातें
कब होगी लिस्टिंग?
मोबिक्विक आईपीओ 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. तीन दिन की बोली प्रक्रिया 13 दिसंबर को खत्म होगी. आईपीओ का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को होगा, जबकि लिस्टिंग 18 दिसंबर को होने की उम्मीद है. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे.
Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.