अगले सप्ताह इन दो SME IPO में मिलेगा निवेश का मौका, 1 की होगी लिस्टिंग; जानें पूरी डिटेल्स
Upcoming IPO: आईपीओ में निवेश के लिहाज से अगला सप्ताह काफी अहम रहेगा. 10 फरवरी से शुरू हो रहे नए सप्ताह में दो SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे.इसके अलावा, NAPS Global India IPO की लिस्टिंग भी होने वाली है. NAPS Global India IPO की लिस्टिंग 11 मार्च 2025 को होगी. यह आईपीओ 1.19 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

Upcoming IPO: अगर आप भी IPO में निवेश का मौका तलाश रहे हैं, तो अगले सप्ताह दो SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. 10 मार्च से शुरू होने वाले इस सप्ताह में इन दो IPO के अलावा एक IPO की लिस्टिंग भी होने वाली है. जो दो IPO अगले सप्ताह दस्तक देंगे, उनमें PDP Shipping & Projects IPO और Super Iron Foundry IPO शामिल हैं. आइए जानते हैं, इनमें निवेश करने का मौका कब से मिलेगा.
PDP Shipping & Projects IPO
PDP Shipping & Projects IPO का सब्सक्रिप्शन 10 मार्च 2025 को खुलेगा और 12 मार्च 2025 को बंद होगा. यह IPO 12.65 करोड़ रुपये का है, जिसमें 9.37 लाख फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इस IPO का प्राइस 135 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और इसकी संभावित लिस्टिंग मंगलवार, 18 मार्च 2025 को होगी. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1,000 शेयर है. खुदरा निवेशकों को इसके लिए 1,35,000 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि HNI के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2 लॉट (2,000 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,70,000 रुपये होगी.
PDP Shipping & Projects Limited की स्थापना 2009 में हुई थी. यह कंपनी लॉजिस्टिक्स (माल की ढुलाई और प्रबंधन) से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करती है. यह समुद्री और हवाई मार्ग से माल ढुलाई, कस्टम क्लीयरेंस, और प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक्स जैसी सर्विस प्रदान करती है.
यह भी पढ़ें: एनर्जी सेक्टर की ये कंपनी लाने वाली है 600 करोड़ का IPO, प्रॉफिट रिपोर्ट है दमदार; SEBI की मंजूरी का इंतजार
Super Iron Foundry IPO
Super Iron Foundry IPO का साइज 68.05 करोड़ रुपये है और इसमें 63.01 लाख फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. यह IPO 11 मार्च 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 13 मार्च 2025 को बंद होगा. इसका आवंटन 17 मार्च 2025 को होने की उम्मीद है, जबकि इसकी संभावित लिस्टिंग 19 मार्च 2025 को होगी. इस IPO का प्राइस 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1,200 शेयर है.
खुदरा निवेशकों को इसके लिए 1,29,600 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2 लॉट (2,400 शेयर) होगा, जिसकी कीमत 2,59,200 रुपये होगी. Super Iron Foundry Limited की स्थापना 1988 में हुई थी. यह कंपनी कई प्रकार के मेटल प्रोडक्ट्स के निर्माण में लगी हुई है.
NAPS Global India IPO लिस्टिंग
टेक्सटाइल इम्पोर्टर NAPS Global India IPO की लिस्टिंग मंगलवार, 11 मार्च 2025 को BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी. यह IPO 1.19 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 6 मार्च 2025 को शाम 6:19 बजे (तीसरे दिन तक), रिटेल कैटेगरी में 1.6 गुना और NII कैटेगरी में 0.78 गुना सब्सक्राइब हुआ. एनएपीएस ग्लोबल चीन और हांगकांग से कपड़ा का थोक इम्पोर्टर है और महाराष्ट्र में ग्राहकों को उनकी आपूर्ति करता है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

सौर ऊर्जा की नई दौड़ में उतरी Saatvik Green, IPO से जुटाएगी 900 करोड़, GMP 17% आगे; क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Solarworld Energy IPO: ₹490 करोड़ का इश्यू 23 सितंबर से, जानें क्या है प्राइस बैंड

GK Energy vs Saatvik vs Siddhi: इन 2 IPO के GMP दे रहे मुनाफे का इशारा, एक का नहीं खुला खाता, जानें कौन सबसे दमदार
