इस छोटी कंपनी के IPO पर लगा जमकर दांव, GMP दे रहा तगड़ी लिस्टिंग के संकेत
फार्मास्युटिकल कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर के रूप में काम करने वाली ओनिक्स बायोटेक के आईपीओ की लिस्टिंग 21 नवंबर को होने वाली है. तो कैसी है ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति आइए नजर डालते हैं.

Onyx Biotec IPO: दवा कंपनी ओनिक्स बायोटेक के आईपीओ का निवेशकों में काफी क्रेज है. यही वजह है कि इस छोटी कंपनी के आईपीओ पर लोगों ने जमकर दांव लगाए हैं. 13 नवंबर से खुले इस आईपीओ को तीन दिनों में 198 गुना सब्सक्राइब किया गया. आईपीओ को 32 लाख शेयरों की पेशकश के मुकाबले 63.36 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जिनमें रिटेल इंवेस्टर कैटेगरी में 118.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) श्रेणी में 602.86 गुना की भारी बुकिंग मिली. ऐसे में 21 नवंबर को होने वाली लिस्टिंग को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह है.
मजबूत है GMP
ग्रे मार्केट में भी Onyx Biotec IPO की स्थिति काफी मजबूत है. इंवेस्टरगेन के अनुसर ओनिक्स बायोटेक एसएमई आईपीओ का जीएमपी 20 नवंबर की सुबह 11:00 बजे तक 6 रुपये दर्ज किया गया है. लिहाजा यह अपने प्राइस बैंड 61.00 रुपये से ज्यादा लगभग 67 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें एक शेयर पर करीब 9.84% का फायदा होगा. यह डेटा 14 ट्रेडिंग सेशन पर आधारित है. अभी तक इसका सबसे ज्यादा GMP 15 रुपये दर्ज किया गया है.
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
ओनिक्स बायोटेक का आईपीओ दांव लगाने के लिए 13 नवंबर 2024 को खुला था और यह 18 नवंबर को बंद हुआ. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 58 से 61 रुपये तय किया था. ओनिक्स बायोटेक के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 29.34 करोड़ रुपये का था. आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे, जिसमें 2000 शेयर थे.
यह भी पढ़ें: C2C Advanced Systems IPO का ग्रे मार्केट में तहलका, डबल मुनाफे का संकेत, ये है लेटेस्ट GMP
क्या करती है कंपनी
ओनिक्स बायोटेक लिमिटेड की स्थापना मई 2005 में हुई थी. यह दवा कंपनी है, जो कि इंजेक्शंस के लिए स्टेराइल वाटर उपलब्ध कराती है. कंपनी फार्मास्युटिकल कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर के रूप में काम करती है. कंपनी, इंडियन और ओवरसीज मार्केट दोनों में ड्राई पाउडर इंजेक्शंस और ड्राई सीरप्स की रेंज उपलब्ध कराती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

Anthem Biosciences IPO में पैसा लगाएं या नहीं? SBI सिक्योरिटीज ने दी ये सलाह; जानें- रिस्क फैक्टर

रिन्यूएबल सेक्टर का सबसे बड़ा IPO! INOX क्लीन एनर्जी जुटाएगी 6000 करोड़ रुपये, फाइल किया ड्राफ्ट पेपर

Aggcon IPO: हरियाणा की ये कंपनी ला रही आईपीओ, 332 करोड़ के फ्रेश इश्यू और 94 लाख के OFS से जुटाएगी रकम
