Practo IPO: ये हेल्थकेयर कंपनी लेगी मार्केट में एंट्री, लिस्टिंग से पहले होगी भारत वापसी, जानें कब आएगा पब्लिक इश्यू
शेयर बाजार में जल्द ही एक और आईपीओ दस्तक देने की तैयारी में है, जिसका नाम practo है. ये हेल्थकेयर कंपनी अपना पब्लिक इश्यू लाने की प्लानिंग कर रही है. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए बैंकरों से बातचीत तेज हो गई है. तो कब तक आएगा ये आईपीओ, क्या है टाइमलाइन, चेक करें डिटेल.
Practo IPO: शेयर बाजार में नए-नए आईपीओ की एंट्री हो रही है. जल्द ही डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म Practo Technologies भी मार्केट में कदम रखेगी. ब्लूमबर्ग की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी IPO लाने की योजना पर काम कर रही है. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए बैंकरों से भी बातचीत चल रही है.
लीगल बेस होगा शिफ्ट
ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक, Practo की सिंगापुर स्थित होल्डिंग कंपनी अपना लीगल डोमिसाइल वापस भारत लाने की तैयारी में है. यह प्रक्रिया फरवरी तक पूरी होने की उम्मीद है, ताकि घरेलू लिस्टिंग से पहले रेगुलेटरी और कंप्लायंस से जुड़ी औपचारिकताएं आसान हो सकें. हालांकि, Practo की ओर से इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बैंकरों से बातचीत तेज
रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु स्थित Practo ने संभावित एडवाइजर्स के साथ शुरुआती बातचीत तेज कर दी है. सूत्रों की मानें तो अगले महीने तक बैंकरों की नियुक्ति हो सकती है. हालांकि, IPO का स्ट्रक्चर और सटीक टाइमलाइन अभी फाइनल नहीं है और इसमें बदलाव संभव है. माना जा रहा है ये हेल्थकेयर कंपनी 2026 की दूसरी छमाही तक अपने आईपीओ काे बाजार में उतार सकती है.
मजबूत बाजार ने बढ़ाया भरोसा
भारत का प्राइमरी मार्केट हाल के महीनों में जबरदस्त रफ्तार पकड़ चुका है. रिटेल निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और म्यूचुअल फंड्स में लगातार इनफ्लो ने नई कंपनियों का आत्मविश्वास बढ़ाया है. ऐसे माहौल में Practo का IPO प्लान ग्रोथ-स्टेज और टेक्नोलॉजी आधारित कंपनियां बाजार को बेहतर मानने का संकेत है.
यह भी पढ़ें: टाटा-अडानी नहीं ये पावर स्टॉक बना कोहिनूर, गिरते एनर्जी सेक्टर के बावजूद FIIs का भरोसा कायम, कंपनी में दिखा दम
कंपनी का कामकाज
Practo की स्थापना 17 साल पहले हुई थी. यह प्लेटफॉर्म मरीजों को डॉक्टर खोजने, अपॉइंटमेंट बुक करने और हेल्थकेयर सर्विसेज तक पहुंचने में मदद करता है. कंपनी 22 से ज्यादा देशों में सक्रिय है. इसके निवेशकों में Sequoia Capital, Matrix Partners और Tencent Holdings जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.