Rikhav Securities के शेयरों ने मचाया तहलका, 90% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले
Rikhav Securities के शेयरों ने बुधवार यानी 22 जनवरी को मार्केट में डेब्यू किया, इसने पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल बना दिया. ये अपने प्राइस बैंड से काफी ज्यादा पर लिस्ट हुआ.

Rikhav Securities IPO: रिखव सिक्योरिटीज के शेयरों ने बुधवार को मार्केट में धमाकेदार अंदाज में एंट्री की. इसने BSE SME प्लेटफॉर्म पर 90% प्रीमियम के साथ शुरुआत की. कंपनी के शेयर अपने प्राइस बैंड 83 रुपये के मुकाबले 163.4 रुपये पर लिस्ट हुए. लिहाजा इसमें प्रति शेयर 90 फीसदी का मुनाफा हुआ. लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयर उड़ान भर रहे थे.
GMP मचा रहा था धमाल
इंवेस्टरगेन के मुताबिक अनलिस्टेड मार्केट में रिखव सिक्योरिटीज आईपीओ का जीएमपी धमाल मचा रहा था. 22 जनवरी 2025 की सुबह 08:32 बजे तक ये ₹96 पर था, लिहाजा ये अपने प्राइस बैंड 86 रुपये के मुकाबले ₹182 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद थी. इसमें प्रति शेयर 111.63% का मुनाफे का संकेत मिल रहा था.
रिखव सिक्योरिटीज IPO हुआ था बंपर सब्सक्राइब
रिखव सिक्योरिटीज का IPO पिछले दिन 307 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें रिटेल कोटा 251.36 गुना, QIB कोटा 170.92 गुना और NII कोटा 616.42 गुना सब्सक्राइब हुआ. SEBI ने इस IPO के लिए 88.82 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी. जिसमें प्रति शेयर फेस वैल्यू 5 रुपये थी, जबकि इसका प्राइस बैंड 82 से 86 रुपये के बीच रखी गई थी.
कितने शेयरों के लिए लगानी थी बोली?
रिटेल निवेशक: न्यूनतम और अधिकतम निवेश ₹1,37,600 (1600 शेयर्स)
छोटे HNI: न्यूनतम निवेश ₹2,75,200 (3200 शेयर्स)
कब खुला था आईपीओ?
IPO 15 जनवरी 2025 से 17 जनवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. शेयरों का अलॉटमेंट 20 जनवरी 2025 को पूरा हुआ और 21 जनवरी 2025 को पैसे निवेशकों को रिफंड किए गए.
फंड का उपयोग
- कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए.
- IT सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर और लैपटॉप खरीदने के लिए.
- सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए.
रिखव सिक्योरिटीज के बारे में अहम जानकारी
1995 में स्थापित रिखव सिक्योरिटीज, फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे- इक्विटी ब्रोकिंग, निवेश और ट्रेडिंग में काम करती है. इसके अलावा कंपनी कैश डिलीवरी, इंट्रा-डे ट्रेडिंग, फ्यूचर्स और ऑप्शंस ट्रेडिंग में भी सेवाएं देती है. उनके ग्राहकों में नियमित और हाई नेटवर्थ वाले दोनों शामिल है. वे डेरिवेटिव्स और कमोडिटीज में भी सेवाएं देती है. FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 104.16 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले दो वर्षों से अधिक है.
Latest Stories

LG Electronics से लेकर टाटा कैपिटल तक, अक्टूबर में आए इन IPO पर भारी कौन, लिस्टिंग के बाद किसका शेयर बना रॉकेट?

Midwest IPO: 88 गुना जबरदस्त सब्सक्रिप्शन के साथ बंद, कैसा है GMP का हाल; जानें कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन

Coca-Cola कर रही है बॉटलिंग यूनिट का IPO लाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का हो सकता है साइज
