Zomato ने जिस कंपनी में लगाया है पैसा… वो लाएगी अपना IPO, जानें- क्या करती है कारोबार

जोमैटो और टेमासेक के अलावा, शिपरॉकेट की वेबसाइट के अनुसार इन्फो एज वेंचर्स, पेपाल, बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेंट्स, लाइटरॉक और मार्च कैपिटल भी इसके प्रमुख निवेशक हैं.

शिपरॉकेट लाएगी आईपीओ. Image Credit: Tv9

टॉप ई-कॉमर्स शिपिंग और लॉजिस्टिक्स-टेक यूनिकॉर्न शिपरॉकेट अगले साल यानी 2025 में अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला सकती है. कंपनी ने IPO लाने के लिए प्रोसेस शुरू कर दिया है. IPO के जरिए शिपरॉकेट 2000-2400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. मनीकंट्रोल के अनुसार, कंपनी ने बुलाई गई मीटिंग में अहम प्लानिंग के साथ आईपीओ के रोडमैप पर भी चर्चा की है. शिपरॉकेट में जोमैटो और टेमासेक जैसी दिग्गज कंपनियों ने निवेश किया है.

योजना पर शुरू हो चुका है काम

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि आईपीओ लाने की योजना पर काम शुरू हो गया है. अभी बस शुरुआत हुई है. इसलिए साइज और स्ट्रक्चर को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. लेकिन अब तक योजना 2,000-2,500 करोड़ रुपये के बीच जुटाने की है. इसमें कई निवेशक हैं और इस इश्यू में मुख्य रूप से OFS या बिक्री के लिए प्रस्ताव शामिल होने की उम्मीद है. आवश्यकता पड़ने पर एक नया इश्यू सेगमेंट भी शामिल होगा. दो अन्य व्यक्तियों ने कहा कि एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और बोफा सिक्योरिटीज इस इश्यू पर काम करने वाले इन्वेस्टमेंट बैंक हैं.

कई कंपनियों ने किया है निवेश

जोमैटो और टेमासेक के अलावा, शिपरॉकेट की वेबसाइट के अनुसार इन्फो एज वेंचर्स, पेपाल, बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेंट्स, लाइटरॉक और मार्च कैपिटल भी इसके प्रमुख निवेशक हैं. इसके अतिरिक्त, इस महीने की शुरुआत में सीसीआई ने जापान के एमयूएफजी बैंक और अमेरिका स्थित वेंचर फर्म केडीटी वेंचर होल्डिंग्स को फर्म में माइनॉरिटी हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी. शिपरॉकेट ने पिछली बार अक्टूबर 2023 में मैकिन्से से विस्तारित सीरीज ई राउंड में 90.7 करोड़ रुपये या 11 मिलियन डॉलर जुटाए थे.

कंपनी का कारोबार

शिपरॉकेट की शुरुआत जनवरी 2012 में साहिल गोयल और गौतम कपूर ने की थी. लिंक्डइन पेज के अनुसार, यह फर्म डायरेक्ट कॉमर्स के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम बना रही है. कंपनी शिपिंग, पूर्ति, कंज्यूमर कॉम्युनिकेशन और मार्केटिंग टूल के साथ-साथ भारत में एसएमई, डी2सी रिटेलर्स और सोशल कॉमर्स रिटेलर्स को भी सर्विस प्रोवाइड करती है. 25+ कूरियर पार्टनर्स के साथ, शिपरॉकेट पूरे भारत और साथ ही इंटरनेशनल शिपिंग डिलीवरी को पूरा कर सकती है. इसके शिपिंग सॉल्यूशन भारत के 24,000+ पिन कोड और दुनिया भर के 220 देशों में उपलब्ध हैं.