SME कंपनियों के IPO का धमाका, GMP डबल, लिस्टिंग के दिन बंपर कमाई के संकेत

दिसंबर के इस हफ्ते तीन कंपनियों की एंट्री प्राइमरी मार्केट में होने वाली है. तीनों कंपनियां SME सेगमेंट में एंट्री करेगी. इन्होंने IPO में बोली लगाने की तारीख से लेकर प्राइस बैंड तक की जानकारी साझा कर दी है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

सा Image Credit: @Tv9

दिसंबर के आगामी सप्ताह में तीन कंपनियां अपने IPO को प्राइमरी मार्केट में लाने की तैयारी में है. यह तीनों कंपनियां SME सेगमेंट में एंट्री करेगी. सभी कंपनियों ने बोली लगाने की तारीख से लेकर प्राइस बैंड तक की जानकारी साझा कर दी है. आइए इनके जीएमपी से लेकर लिस्टिंग डेट की जानकारी देते हैं.

Toss The Coin Ltd

मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी टॉस द कॉइन लिमिटेड का IPO 10 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा. कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 172-182 रुपये के बीच रखा है. IPO के जरिये कंपनी 9.17 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनाई है. निवेशक, 12 दिसंबर तक इसमें निवेश कर सकते हैं. वहीं 17 दिसंबर से कंपनी के शेयर BSE SME पर लिस्ट हो जाएंगे. एक लॉट में 600 शेयर शामिल हैं. यानी इसमें बोली लगाने के लिए निवेशक को कम से कम 1,03,200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

GMP

7 दिसंबर सुबह 9 बजे तक, ग्रे मार्केट पर कंपनी के शेयर 109.89 फीसदी की प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. यानी प्राइस बैंड के मुकाबले, कंपनी की लिस्टिंग 200 रुपये की बढ़त के साथ 382 रुपये पर लिस्ट हो सकती है.

Dhanlaxmi Crop Science

23.80 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ इस कंपनी का IPO 9 दिसंबर को खुलेगा और 11 दिसंबर को बंद हो जाएगा. NSE SME पर कंपनी की लिस्टिंग 16 दिसंबर को होगी. इश्यू का प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. जिसका एक लॉट में 2000 शेयर हैं. यानी निवेशक को 1,04,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

GMP

7 दिसंबर की सुबह तक ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 50.91 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. IPO प्राइस बैंड के मुकाबले जो 55 रुपये है, प्राइमरी मार्केट में कंपनी की लिस्टिंग 83 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है.

Purple United Sales

बच्चों के फैशन ब्रांड में कारोबार करने वाली इस कंपनी का IPO 11 दिसंबर को खुलकर 13 दिसंबर को बंद हो जाएगा. IPO के जरिये कंपनी ने 38.81 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनाया है. कंपनी की ओर से IPO का प्राइस बैंड 121-126 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं एक लॉट में 1000 शेयर शामिल हैं. निवेशकों को कम से कम 1,21,000 रुपये का निवेश करना होगा.

GMP

ग्रे मार्केट पर कंपनी के शेयर लिस्टिंग प्राइस से 15.87 फीसदी की बढ़त के साथ 146 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होने के संकेत दे रहे हैं. कंपनी ने IPO के लिए 126 रुपये का प्राइस तय किया है.

Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.