मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स ला रही है IPO, अमिताभ-शाहरुख जैसे सितारों ने पहले ही किया है निवेश

मुंबई की एक बड़ी रियल एस्टेट कंपनी ने एक अहम ऐलान किया है, जिससे निवेशकों में हलचल है. इस कंपनी को बॉलीवुड के कई सितारों और नामी निवेशकों का साथ मिला है. जल्द ही ये कंपनी शेयर बाजार में एंट्री लेने जा रही है. जानिए पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में.

अमिताभ से लेकर शाहरुख तक ने लगाए करोड़ों! Image Credit: Money9 Live

Sri Lotus Developers IPO: बॉलीवुड के बड़े सितारों और दिग्गज निवेशकों की भागीदारी से चर्चा में आई रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स अब आम निवेशकों के लिए भी मौका लेकर आ रही है. कंपनी ने 792 करोड़ रुपये के आईपीओ (Initial Public Offering) की घोषणा की है, जो 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को बंद होगा. इस इश्यू का प्राइस बैंड 140 से 150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

यह पूरा इश्यू एक फ्रेश इश्यू होगा, यानी इसमें कोई भी प्रमोटर या पहले के निवेशक अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच रहे हैं. इसका मतलब है कि इससे मिलने वाली पूरी राशि कंपनी के पास जाएगी, जिसका इस्तेमाल इसके प्रोजेक्ट्स में किया जाएगा.

IPO की अन्य जानकारी

आईपीओ का 50% हिस्सा QIBs (Qualified Institutional Buyers), 35% रिटेल निवेशकों और 15% NIIs (Non-Institutional Investors) के लिए आरक्षित रखा गया है.

आईपीओ से मिलने वाली रकम को श्री लोटस डेवलपर्स अपनी तीन सब्सिडियरी कंपनियों, रिचफील रियल एस्टेट, ध्यान प्रोजेक्ट्स और त्र्यक्ष रियल एस्टेट में लगाएगी. ये कंपनियां क्रमश: अमाल्फी, द आर्केडियन और वरुण नाम से प्रोजेक्ट्स विकसित कर रही हैं. इसके अलावा कुछ हिस्सा जनरल कॉरपोरेट खर्चों में भी जाएगा.

इस इश्यू के लिए मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लीड बुक रनिंग मैनेजर होंगे.

आनंद कमलनयन पंडित द्वारा प्रमोट की गई श्री लोटस डेवलपर्स मुंबई में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टीज का निर्माण करती है. खासकर, यह कंपनी मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में लक्ज़री और अल्ट्रा लग्जरी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर फोकस करती है.

मजबूत वित्तीय स्थिति और सितारों का साथ

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 19% बढ़कर 549.68 करोड़ रुपये रहा, वहीं नेट प्रॉफिट 90% उछलकर 228 करोड़ रुपये पहुंच गया. दिसंबर में कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट से 407 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस दौरान अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान फैमिली ट्रस्ट और निवेशक आशीष कचोलिया समेत कई सेलेब्रिटीज और हाई-प्रोफाइल निवेशकों ने हिस्सेदारी खरीदी थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल IPO और उससे जुड़ी कंपनी की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.