कल खुलेंगे ये 4 IPO, वोलर कार और हैक्सावेयर का GMP दिखा रहा बढ़त, बाकी 2 का नहीं खुला खाता
12 फरवरी को मार्केट में एक साथ 4 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. इनमें से 3 एसएमई आईपीओ है, जबकि एक मेन बोर्ड इश्यू है. तो इनमें किसका जीएमपी है दमदार और किस कंपनी में है दम यहां चेक करें पूरी डिटेल.

IPOs Opening: इन-दिनों मार्केट नए-नए आईपीओ से गुलजार है. 12 फरवरी यानी बुधवार को भी चार आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. इनमें एक मेनबोर्ड IPO हेक्सावेर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का है और तीन एसएमई (SME) आईपीओ हैं, इनमें वोलर कार, मैक्सवोल्ट एनर्जी इंडस्ट्रीज, और पीएस राज स्टील्स शामिल हैं. इन कंपनियों के शेयर 19 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. ऐसे में इन आईपीओ में कौन दे रहा मुनाफे का इशारा और किसकी वित्तीय स्थिति में है दम, यहां करें चेक.
Hexaware Technologies IPO
हेक्सावेर टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड ₹674-₹708 प्रति शेयर रखा गया है, जो 14 फरवरी को खत्म होगा. यह आईपीओ पूरी तरह से एक ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, जिसमें 12.36 करोड़ शेयर ₹8,750 करोड़ में बिकेंगे. इस आईपीओ में निवेशकों को कम से कम 21 शेयर यानी ₹14,868 रुपये का निवेश करना होगा.
GMP में मामूली बढ़त
इंवेस्टरगेन के अनुसार हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ का जीएमपी 11 फरवरी 2025 की दोपहर 02:12 बजे ₹3.5 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड 708 रुपये के मुकाबले ₹711.5 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 0.49% की मामूली बढ़त दिखाई दे रही है.
AI पर है फोकस
हेक्सावेर टेक्नोलॉजीज ग्लोबल डिजिटल और तकनीकी सेवाएं प्रदान करती है, जिसमें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) इसकी मेन स्ट्रीम है. कंपनी 31 फॉर्च्यून 500 कंपनियों को अपनी सेवाएं प्रदान करती है.
Voler Car IPO
बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को कर्मचारी परिवहन सेवाएं देने वाली वोलर कार का आईपीओ भी 12 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. ₹27 करोड़ के इस आईपीओ में महज फ्रेश इश्यू हैं, जिसमें 30 लाख शेयर जारी किए जा रहे हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड ₹85-₹90 प्रति शेयर रखा गया है.
कितने शेयरों के लिए लगानी होगी बोली?
कंपनी का उद्देश्य वर्किंग कैपिटकल की जरूरतों, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य और आईपीओ खर्चों को पूरा करने में आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग किया जाएगा. निवेशकों को कम से कम 1,600 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. यानी उन्हें ₹1,44,000 का निवेश करना होगा. कंपनी के पास 2,500 से अधिक वाहनों की फ्लीट है.
ग्रे मार्केट प्रीमियम दे रहा मुनाफे के संकेत
इंवेस्टरगेन के अनुसार वोलर कार एसएमई आईपीओ का जीएमपी ₹11 है. ये अपने प्राइस बैंड 90 रुपये के मुकाबले ₹101 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 12.22% मुनाफे के चांस है.
PS Raj Steels IPO
पीएस राज स्टील्स का आईपीओ पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू है, जिसमें 20.20 लाख शेयरजारी किए जा रहे हैं, जिसकी वैल्यू ₹28.28 करोड़ है. इसके लिए प्राइस बैंड ₹132-₹140 प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए करेगी और कुछ राशि दूसरे खर्चों को पूरा करने के लिए उपयोग करेगी. निवेशकों को आवेदन के लिए कम से कम 1,000 शेयर लेने होंगे, इसके लिए उन्हें ₹1,40,000 का निवेश करना होगा.
क्या करती है कंपनी?
पीएस राज स्टील्स भारत में स्टेनलेस स्टील पाइप्स और ट्यूब्स के प्रमुख निर्माता और सप्लायर हैं. इसके प्रोडक्टों में नॉमिनल बोर, आउटर डायमीटर, स्लॉटेड और सेक्शन पाइप्स शामिल हैं.
ग्रे मार्केट में नहीं मिल रहा प्रीमियम
पीएस राज स्टील्स एसएमई आईपीओ का जीएमपी ₹0 है. अनलिस्टेड मार्केट में इसका खाता भी नहीं नहीं खुला है, ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 140 रुपये पर ही लिस्ट होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: नागपुर की ये क्लीन टेक कंपनी ला रही 745 करोड़ का IPO, जानें क्या है प्लानिंग
Maxvolt Energy Industries IPO
मैक्सवोल्ट एनर्जी इंडस्ट्रीज का ₹54 करोड़ का आईपीओ एक मिक्स इश्यू है, जिसमें 24 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 6 लाख शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है. इससे प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, संयंत्र और मशीनरी की खरीदारी के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा. निवेशकों को कम से कम 800 शेयरों का एक लॉट (₹1,44,000 में) के लिए आवेदन करना होगा.
इसका भी GMP फ्लॉप
मैक्सवोल्ट एनर्जी इंडस्ट्रीज आईपीओ भी अनलिस्टेड मार्केट में फ्लॉप साबित हो रहा है. इसे प्रीमियम नहीं मिल रहा है. इसका GMP जीरो है. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 180 रुपये पर ही लिस्ट हो सकते हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.
Latest Stories

Prestige Hospitality IPO: मैरियट होटल वाली कंपनी ला रही 2,700 करोड़ का इश्यू, पैसे लगाने से पहले जानें ये 7 बातें

अभी नहीं आएगा LG का IPO, कंपनी को सता रहा ये डर, जानें- कहां बिगड़ी बात

खत्म होगा IPO सेक्टर का सूखा! ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ला रही 3000 करोड़ का इश्यू, जानें कितना है GMP
