Upcoming IPOs: 41000 करोड़ के आ रहें IPO! लिस्ट में Groww, Lenskart से लेकर PhysicsWallah तक, पैसा रखें तैयार

सितंबर 2025 तक 80 कंपनियों ने अपने IPO लॉन्च किए और इनके जरिए 80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए गए. अगले ढाई महीनों में यानी 2025 के अंत तक और 41000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं. आइए, कुछ बड़े IPOs के बारे में विस्तार से जानते हैं जो जल्द ही बाजार में आने वाले हैं.

आईपीओ Image Credit: freepik

Upcoming IPOs: 2025 में शेयर बाजार में नई कंपनियों के आने का सिलसिला जोरों पर है. आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2025 तक 80 कंपनियों ने अपने IPO लॉन्च किए और इनके जरिए 80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए गए. अक्टूबर में टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया जैसे बड़े IPO देखने को मिले. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. अगले ढाई महीनों में यानी 2025 के अंत तक और 41000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं. आइए, कुछ बड़े IPOs के बारे में विस्तार से जानते हैं जो जल्द ही बाजार में आने वाले हैं.

ICICI Prudential AMC IPO

ICICI प्रूडेंशियल असेट मैनेजमेंट कंपनी ने अपने IPO के लिए सेबी (SEBI) के पास कागजात जमा किए हैं. यह कंपनी 9000 से 10000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं होगा. इस IPO में 1.77 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. इस कंपनी में ICICI बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी है, लेकिन इस बार बैंक अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेगा. प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. इस IPO से जुटने वाला पैसा कंपनी के विस्तार के लिए नहीं, बल्कि हिस्सेदारी बेचने वालों को जाएगा.

Groww IPO

Groww एक ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है. ये भी IPO लाने की तैयारी में है. इसकी मूल कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स 6500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. Groww ने सेबी के पास अपने कागजात जमा किए हैं. यह IPO पूरी तरह से बुक-बिल्ट होगा, जिसमें नए शेयर और पुराने शेयरों की बिक्री (OFS) दोनों शामिल होंगे. कंपनी 10600 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और 57.42 करोड़ शेयर OFS के तहत बेचेगी. Groww भारत में तेजी से बढ़ने वाले निवेश प्लेटफॉर्म्स में से एक है.

Lenskart Solutions IPO

लेंसकार्ट भारत का मशहूर चश्मा ब्रांड है. ये भी IPO लाने की तैयारी में है. कंपनी 6000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस IPO में नए शेयर और पुराने शेयरों की बिक्री दोनों शामिल होंगे. कंपनी 2150 करोड़ रुपये नए शेयरों के जरिए जुटाएगी. लेंसकार्ट के सह-संस्थापक पियूष बंसल है. वे शार्क टैंक के जज भी हैं. वे 2.05 करोड़ शेयर बेचेंगे. उनके साथ सह-संस्थापक नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमीत कपाही भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. यह IPO भी पूरी तरह से बुक-बिल्ट होगा.

Pine Labs IPO

पाइन लैब्स का IPO भी जल्द आने वाला है. यह 5500 करोड़ रुपये जुटाएगा. कंपनी को सेबी से मंजूरी मिल चुकी है और अगले कुछ हफ्तों में यह IPO लॉन्च हो सकता है. इसमें भी नए शेयर और OFS दोनों शामिल होंगे. 14.78 करोड़ शेयर OFS के तहत बेचे जाएंगे और 2600 करोड़ रुपये नए शेयरों से जुटाए जाएंगे.

PhysicsWallah IPO

PhysicsWallah का 3800 करोड़ रुपये का IPO भी काफी चर्चा में है. इसने सेबी से मंजूरी ले ली है. इसमें 3100 करोड़ रुपये नए शेयरों से और 720 करोड़ रुपये OFS से जुटाए जाएंगे. कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल नए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर्स के लिए करेगी.

ये कंपनियां भी लाइन में…

साल 2025 के बाकी महीनों में और भी कई IPOs आने की संभावना है. इनमें 3000 करोड़ रुपये का टेनेको क्लीन एयर IPO, 2500 करोड़ रुपये का प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी IPO, 2,000 करोड़ रुपये का ऑर्कला इंडिया IPO, 2000 करोड़ रुपये का बोट IPO और 1200 करोड़ रुपये का पार्क मेडी वर्ल्ड IPO शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

यह भी पढ़ें: Muhurat Trading Stocks: Axis, Motilal समेत इन 14 दिग्गज ब्रोकरेज के बेस्ट दिवाली स्टॉक्स, देखें लिस्ट