फिर से रफ्तार पकड़ेगा IPO का बाजार, इन कंपनियों ने पब्लिक ऑफर के प्लान में लाई तेजी
Indian IPO Market: साल के पहले तीन महीनों (24 मार्च, 2025 तक) में केवल 9 मेनबोर्ड IPO ही बाजार में आए हैं. निफ्टी और सेंसेक्स में आई तेजी से एक बार फिर से कई कंपनियों ने अपने आईपीओ के प्लान में तेजी लाई है. टाटा कैपिटल और एलजी जैसी दिग्गज कंपनियां तेजी से अपने पब्लिक ऑफर को बाजार में लाने की तैयारी में जुटी है. इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही IPO के बाजार में रौनक लौट सकती है.

Indian IPO Market: इस साल भारतीय शेयर मार्केट में देखी गई भारी अस्थिरता के बीच कैलेंडर वर्ष 2025 में इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. साल के पहले तीन महीनों (24 मार्च, 2025 तक) में केवल 9 मेनबोर्ड IPO ही बाजार में आए हैं. इसकी तुलना में प्राइमरी मार्केट में पूरे कैलेंडर वर्ष 2024 में 92 मेनबोर्ड IPO ओपन हुए थे. भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर 2024 के महीने को पिछले 14 वर्षों में IPO के लिए सबसे व्यस्त महीना बताया था. कंपनियां 2025 में अब तक अपने पब्लिक ऑफर को लॉन्च करने से हिचक रही हैं.
विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों, विदेशी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) द्वारा भारतीय शेयरों की लगातार बिक्री और भारतीय कॉरपोरेट्स की कमजोर तिमाही के आंकड़े के बाद वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई थी.
बाजार में तेजी से बंधी उम्मीद
हालांकि, अब उम्मीद की किरणें दिखाई देने लगी हैं. निफ्टी और सेंसेक्स ने 17 मार्च से 24 मार्च के बीच सिर्फ छह सत्रों में 5.6 फीसदी तक की उछाल दर्ज की है. जबकि साल के पहले दो महीनों में इनमें 6.5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी. बाजार में यह उछाल इसलिए भी प्रासंगिक है, क्योंकि इसने कुछ प्रमुख कॉरपोरेट्स प्लान को गति दी है. कंपनियां बाजार की अस्थिरता के बीच वेट एंड वॉच के मोड में चली गई थीं.
LG का पब्लिक ऑफर
IPO के बाजार के फिर से गुलजार होने के संकेत दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के पब्लिक ऑफर से आ रहे हैं. कंपनी तेजी से अपने IPO को ओपन करने के प्लान पर काम कर रही है. सेबी से कंपनी को पब्लिक ऑफर लाने की मंजूरी मिल गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि एलजी अप्रैल के मध्य तक अपना IPO ओपन कर सकती है.
NSDL और रिलायंस जियो
भारतीय IPO मार्केट के लिए दूसरी सबसे बड़ी पॉजिटिव न्यूज नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की तरफ से आई, जिसने ने अपने 3,000 करोड़ रुपये के IPO के प्लान को तेजी से आगे बढ़ाया है. NSDL अप्रैल में अपना पब्लिक ऑफर ला सकती है.
इसके अलावा दूसरी छमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो को मार्केट में लिस्ट कराने के लिए पब्लिक इश्यू ला सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो IPO के जरिए 35,000-40,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है, जिसमें मौजूदा शेयरों की बिक्री के साथ-साथ फ्रेश शेयर भी जारी किए जा सकते हैं.
टाटा कैपिटल का IPO
टाटा समूह फाइनेंशियल कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड ने भी अपने IPO के प्लान की प्रक्रिया में तेजी लाई है. इसके अलावा, फिनटेक फर्म पाइन लैब्स लिमिटेड भी 2025 की दूसरी छमाही में अपना IPO लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बोट ने आगामी वित्त वर्ष 2025-26 में अपने IPO के लिए एक गोपनीय ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया है. कंपनी इस इश्यू के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
फिर से उड़ना भरेगा IPO मार्केट
एडटेक फर्म फिजिक्सवाला ने भी अपने IPO को लॉन्च करने की प्रक्रिया में तेजी ला दी है. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) या ड्राफ्ट IPO पेपर दाखिल कर दिए हैं. कंपनी को लगभग 4,600 करोड़ रुपये IPO से जुटाने की उम्मीद है. इन कंपनियों के पब्लिक ऑफर को लेकर फिर शुरू हुई कवायद से उम्मीद जताई जा रही है कि पब्लिक ऑफर का मार्केट जल्द ही अपनी रफ्तार पकड़ लेगा.
Latest Stories

19 सितंबर से खुलेगा इस सोलर पंप कंपनी का IPO, प्राइस बैंड तय, नए और OFS से करेगी कमाई, सरकारी प्रोजेक्ट्स से जुड़ी है कंपनी

सोलर प्लेट बनाने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, 19 सितंबर से बिडिंग, बोली लगाने के लिए निवेश करने होंगे ₹14880

बुलडोजर और क्रेन बनाने वाली कंपनी का अगले हफ्ते खुलेगा IPO, ₹115-₹121 है प्राइस बैंड, जानें कितने लॉट के लिए लगेगी बोली
