Yash Highvoltage IPO का अलॉटमेंट आज, चेक करें स्‍टेटस, GMP में दिख रहा दम

Yash Highvoltage IPO का अलॉटमेंट 17 दिसंबर को फाइनल किया जा रहा है, वहीं 19 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग की उम्‍मीद है. अगर आपने इसमें दांव लगा रखा है और जानना चाहते हैं कि इसमें कितना दम है तो यहां चेक करें लेटेस्‍ट जीएमपी.

Yash Highvoltage IPO का अलॉटमेंट ऐसे करें चेक Image Credit: freepik

Yash Highvoltage IPO का अलॉटमेंट 17 दिसंबर यानी आज है. अगर आपने इसमें दांव लगाया है तो आप चुनिंदा वेबसाइटों के जरिए स्‍टेटस चेक कर सकते हैं. यह आईपीओ 12 दिसंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला था, जो 16 दिसंबर को बंद हुआ था. सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान इसे निवेशकों से जमकर बोलियां मिली थीं. ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ का जीएमपी मजबूत है, जो निवेशकों को मुनाफे का संकेत दे रहा है. यह आईपीओ 19 दिसंबर को SME कैटेगरी में लिस्‍ट होगा.

BSE पर कैसे चेक करें अलाॅटमेंट स्‍टेटस?

  • बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आईपीओ आवंटन पेज पर जाएं.
  • अपना आवेदन नंबर या पैन (स्थायी खाता संख्या) दर्ज करें.
  • यह सत्यापित करने के लिए कि आप रोबोट नहीं हैं, ‘कैप्चा’ भरें.
  • अपना अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए ‘सर्च’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही आपको पूरा स्‍टेटस दिखाई देगा.

रजिस्‍ट्रार की वेबसाइट पर कैसे देखें स्‍टेटस?

  • बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट पर IPO का स्‍टेटस देखने के लिए यहां अलॉटमेंट पेज पर जाएं.
  • कंपनी के नाम के ड्रॉपडाउन मेनू से ‘यश हाईवोल्टेज लिमिटेड’ चुनें.
  • अब आवेदन संख्या, लाभार्थी की आईडी, या पैन नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
  • अपने अलॉटमेंट स्टेटस का विवरण प्राप्त करने के लिए खोज पर क्लिक करें.

GMP में है दम

यश हाईवोल्टेजआईपीओ का अंतिम जीएमपी 135 रुपये दर्ज किया है. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार यह डेटा 17 दिसंबर 2024 की सुबह 05:04 बजे तक का है. ग्रे मार्केट के रुझानों के अनुसार यह आईपीओ अपने प्राइस बैंड 146.00 के मुकाबले 281 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 92.47% का लिस्टिंग गेन मिलने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: Toss The Coin IPO की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, 90% प्रीमियम पर लिस्‍ट, निवेशक मालामाल

कितना हुआ था सब्‍सक्राइब?

यश हाईवोल्टेज का आईपीओ बोली के अंतिम दिन यानी 16 दिसंबर तक 169.17 गुना सब्सक्राइब हुआ. जिसमें खुदरा निवेशकों के कोटे से सब्सक्रिप्शन 151.52 गुना रहा, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने इसे 244.54 गुना और योग्य संस्थागत निवेशकों ने 123.70% सब्सक्राइब किया गया. कंपनी का लक्ष्य एसएमई आईपीओ के जरिए 110 करोड़ रुपये जुटाना है.

आईपीओ में कितने शेयरों की पेशकश?

यश हाईवोल्टेज आईपीओ का प्राइस बैंड 138 रुपये से 146 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया था. यह आईपीओ 110.01 करोड़ रुपये का है, जिसमें 93.51 करोड़ रुपये के 64.05 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 16.50 करोड़ रुपये के 11.3 लाख शेयरों के ओएफएस शामिल थे.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP को लेकर दी गई जानकारी का मनी9लाइव से कोई संबंध नहीं है. यह मार्केट ट्रैकर के डेटा पर आधारित है. मनी 9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.