Indigo के स्टॉक्स 8 दिन में 17 फीसदी टूटे, इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने खूब लगाए थे पैसे; कहीं आपको भी तो नहीं लगा झटका
IndiGo की ऑपरेशनल समस्याओं और FDTL के नए नियमों के कारण 8 दिनों में InterGlobe Aviation का शेयर 17 फीसदी गिर गया. एयरलाइन को एक ही दिन में 1000 से ज्यादा फ्लाइटें रद्द करनी पड़ीं, जिससे यात्रियों और निवेशकों में चिंता बढ़ी. म्यूचुअल फंड्स की बड़ी हिस्सेदारी होने के बावजूद बाजार में बिकवाली तेज रही.
IndiGo: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में चल रहे ऑपरेशनल संकट का सीधा असर उसकी पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर पर पड़ा है. पिछले आठ दिनों में शेयर में लगभग 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. लगातार फ्लाइटें कैंसिल होने और नए एफडीटीएल नियम लागू होने से यात्रियों के साथ साथ निवेशकों की चिंता भी बढ़ी है. इस गिरावट का सबसे बड़ा असर उन म्यूचुअल फंड हाउस पर पड़ा है जिन्होंने इसमें भारी निवेश कर रखा है.
फ्लाइटें कैंसिल होने से बढ़ी बिकवाली
इंडिगो ने एक ही दिन में 1000 से ज्यादा फ्लाइटें रद्द कर दीं, जो भारत के एविएशन हिस्ट्री का सबसे बड़ा एक दिन में सबसे ज्यादा रद्द होने का रिकॉर्ड है. एफडीटीएल नियमों में बदलाव और तकनीकी समस्याओं के चलते कैंसिलेशन तेजी से बढ़े. इससे मार्केट में नकारात्मक माहौल बना और निवेशकों ने शेयरों में तेज बिकवाली शुरू कर दी. यही कारण रहा कि शेयर 5917 रुपये से गिरकर 4913 रुपये तक पहुंच गया है.
बड़ी गिरावट से म्यूचुअल फंड निवेशकों पर असर
इंटरग्लोब एविएशन में म्यूचुअल फंड हाउस की बड़ी हिस्सेदारी है. अक्टूबर तक उनके पास कुल 6 करोड़ से ज्यादा शेयर थे. शेयर गिरने से इन निवेशकों के पोर्टफोलियो पर सीधा असर पड़ा है. सबसे ज्यादा शेयर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के पास थे. इनके पास 1.19 करोड़ शेयर मौजूद थे. इसके अलावा एसबीआई म्यूचुअल फंड के पास 88 लाख और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पास 78 लाख शेयर थे.
अन्य बड़े फंड हाउस भी प्रभावित
कोटक म्यूचुअल फंड के पास 52 लाख से ज्यादा शेयर थे. वहीं यूटीआई म्यूचुअल फंड के पास 39 लाख शेयर थे. आदित्य बिड़ला एसएल और बंधन एमएफ जैसे बड़े फंड हाउस ने भी लाखों शेयरों में निवेश कर रखा है. इसलिए शेयर गिरने से इन सभी के पोर्टफोलियो में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.
नई एमएफ कंपनी जिओब्लैकरॉक भी निवेशक
नए फंड हाउस जिओब्लैकरॉक ने भी लगभग 40 हजार से ज्यादा शेयर खरीदे थे. हालांकि इनकी हिस्सेदारी काफी कम है, इसलिए इन पर गिरावट का प्रभाव सीमित रहा है.
ये भी पढ़ें- ब्रोकरेज का Suzlon Energy पर बड़ा दांव, Nuvama बोला-खरीदो, इस भाव तक जाएगा शेयर!
कैसे है शेयरों का प्रदर्शन
Interglobe Aviation Ltd का शेयर 9 दिसम्बर को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 4918 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 1,90,141 करोड़ रुपये है. स्टॉक का हाई 6232 रुपये और लो 3945 रुपये रहा है. इसका स्टॉक पी ई 37.6 है, जबकि बुक वैल्यू 220 रुपये दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
अब म्यूचुअल फंड पहले जैसा नहीं! 2025 में बदले ये बड़े नियम, TER-NAV-Exit Load समेत देखें पूरी लिस्ट
Union Consumption Fund NFO लॉन्च, भारत की महाखपत कहानी में निवेश का नया अवसर
₹5000 की SIP का कमाल…बन गए ₹22.95 लाख! ये 3 फंड बने ‘वेल्थ-क्रिएशन’ मशीन; मिडकैप हैं असली हीरो!
