ICICI Prudential और LIC MF AMC में शेयरहोल्डिंग बदली, म्यूचुअल फंड निवेश पर कोई असर नहीं, जानें डिटेल
ICICI Prudential AMC और LIC Mutual Fund AMC ने अपनी शेयरहोल्डिंग में बदलाव की जानकारी दी है. ICICI Prudential AMC में ICICI Bank की हिस्सेदारी 53 फीसदी और Prudential Corporation Holdings की 44.5 फीसदी हो गई है. वहीं LIC MF AMC में LIC और अन्य सरकारी वित्तीय संस्थानों की हिस्सेदारी स्पष्ट की गई है.
Mutual Fund AMC Shareholding: म्यूचुअल फंड सेक्टर से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है. ICICI Prudential AMC और LIC Mutual Fund AMC ने अपनी शेयरहोल्डिंग में बदलाव किया है. यह बदलाव हाल ही में हुए शेयर खरीद समझौतों के बाद लागू किया गया है. दोनों कंपनियों ने साफ किया है कि इससे कंट्रोल या मैनेजमेंट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. SEBI के नियमों के तहत फंड मैनेजमेंट पहले की तरह काम करता रहेगा. निवेशकों के हित और स्कीम की रणनीति पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
ICICI Prudential AMC
ICICI Prudential AMC ने अपने स्टेटमेंट ऑफ एडिशनल इंफॉर्मेशन में शेयरहोल्डिंग बदलाव की जानकारी दी है. यह बदलाव दिसंबर 2025 से प्रभावी माना गया है. कंपनी के अनुसार यह अपडेट शेयर खरीद समझौतों के बाद किया गया है. इसका उद्देश्य रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करना और निवेशकों के लिए ट्रांसपेरेंट बनाए रखना है. AMC ने इसे एक नियमित प्रक्रिया बताया है.
| शेयरहोल्डर | शेयरहोल्डिंग प्रतिशत |
|---|---|
| Life Insurance Corporation of India (including 7 nominee shareholders) | 49.87% |
| LIC Housing Finance Ltd | 30.33% |
| GIC Housing Finance Ltd | 9.03% |
| IDBI Asset Management Limited | 7.68% |
| Union Bank of India | 3.09% |
ICICI Prudential AMC
नए पैटर्न के अनुसार ICICI Bank की हिस्सेदारी 53 फीसदी हो गई है. Prudential Corporation Holdings के पास अब 44.5 फीसदी शेयर हैं. अन्य पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 2.5 फीसदी हिस्सेदारी है. इसमें ICICI Bank के नॉमिनी शेयर भी शामिल हैं. कंपनी ने यह जानकारी आधिकारिक नोटिस के जरिए साझा की है.
| शेयरहोल्डर | शेयरहोल्डिंग प्रतिशत |
|---|---|
| ICICI Bank | 53.0% |
| Prudential Corporation Holdings | 44.5% |
| Other Shareholders (Public shareholders) | 2.5% |
कंट्रोल और फंड मैनेजमेंट पर कंपनी का रुख
ICICI Prudential AMC ने स्पष्ट किया है कि शेयरहोल्डिंग बदलाव के बावजूद कंट्रोल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. SEBI Mutual Fund Regulations 1996 के तहत स्थिति पहले जैसी बनी हुई है. फंड मैनेजमेंट टीम और निवेश प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सभी स्कीम्स पहले की तरह संचालित होती रहेंगी. निवेशकों को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- 30% की गिरावट के बावजूद FII का भरोसा, इन 4 स्टॉक्स में बढ़ाई हिस्सेदारी, एक ने 5 साल में दिया 2800% रिटर्न
LIC Mutual Fund AMC में शेयरहोल्डिंग का नया पैटर्न
LIC Mutual Fund AMC ने भी अपने शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बदलाव की घोषणा की है.LIC की हिस्सेदारी नॉमिनी शेयरहोल्डर्स सहित 49.87 फीसदी है. LIC Housing Finance Ltd के पास 30.33 फीसदी शेयर हैं. GIC Housing Finance Ltd की हिस्सेदारी 9.3 फीसदी है. IDBI Asset Management Limited के पास 7.68 फीसदी और Union Bank of India के पास 3.9 फीसदी शेयर हैं.
निवेशकों के लिए क्या है इसका मतलब
दोनों AMC ने साफ किया है कि स्कीम्स की शर्तों और नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा. फंड के प्रदर्शन और निवेश रणनीति पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. यह बदलाव केवल ओनरशिप स्ट्रक्चर तक सीमित है. निवेशकों का पैसा सुरक्षित बना रहेगा. लंबी अवधि के निवेशकों के लिए स्थिति स्थिर और भरोसेमंद बनी हुई है.