बैंकिंग से रियल एस्टेट तक… अक्टूबर में MF की बड़ी खरीदारी! 7 दिग्गज फंड हाउस ने जोड़े 20 नए स्टॉक्स, देखें पूरी लिस्ट
अक्टूबर महीने में म्यूचुअल फंड हाउसों ने अपनी पोर्टफोलियो में कई नए स्टॉक्स जोड़े हैं. HDFC Focused Fund ने इस महीने तीन नए शेयर खरीदे है. इनमें ABB, केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस और लेंस्कार्ट सॉल्यूशन्स शामिल हैं. SBI Mutual Fund ने भी अक्टूबर में तीन नए स्टॉक जोड़े है. इनमें केनरा बैंक, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और डाबर इंडिया शामिल है.
Mutual funds added new stocks: अक्टूबर महीने में म्यूचुअल फंड हाउसों ने अपनी पोर्टफोलियो में कई नए स्टॉक्स जोड़े हैं. आमतौर पर म्यूचुअल फंड कंपनियां बाजार की हालत, कंपनियों के नतीजे, सेक्टर की मजबूती और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए शेयर खरीदती या बेचती हैं, ताकि उनके निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल सके. इसी वजह से वे समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करती रहती हैं. अक्टूबर 2025 में अलग-अलग 7 बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों ने कुल मिलाकर 20 नए स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. यह जानकारी नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट में दी गई है.
HDFC Focused Fund
HDFC Focused Fund ने इस महीने तीन नए शेयर खरीदे है. इनमें ABB, केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस और लेंस्कार्ट सॉल्यूशन्स शामिल हैं. HDFC आमतौर पर मजबूत बैलेंस शीट और अच्छी ग्रोथ दिखाने वाली कंपनियों को चुनता है.
SBI Mutual Fund
SBI Mutual Fund ने भी अक्टूबर में तीन नए स्टॉक जोड़े है. इनमें केनरा बैंक, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और डाबर इंडिया शामिल है. इससे लगता है कि SBI MF बैंकिंग सेक्टर और FMCG सेक्टर में नई बढ़त देख रहा है. अडानी एनर्जी जैसे स्टॉक जोड़ने का मतलब है कि फंड हाउस इंफ्रा और पावर सेक्टर पर भी भरोसा दिखा रहा है.
Kotak Mutual Fund
कोटक म्यूचुअल फंड ने भी तीन नई कंपनियों में निवेश शुरू किया. इनमें लेंस्कार्ट सॉल्यूशन्स, LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और रूबिकॉन रिसर्च शामिल हैं. इससे साफ है कि कोटक MF कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, रिसर्च-बेस्ड फार्मा और रिटेल सेक्टर में नए मौके तलाश रहा है.
Axis Mutual Fund
एक्सिस म्यूचुअल फंड ने अक्टूबर में AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और CESC में निवेश किया. यह बताता है कि एक्सिस MF छोटे बैंकों और बिजली वितरण कंपनियों में तेजी की संभावना देख रहा है. छोटे बैंकों में सुधार और CESC जैसी यूटिलिटी कंपनी में स्थिर रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है.
Nippon India Mutual Fund
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने तीन नए स्टॉक खरीदे है. इनमे टाइटन कंपनी, उनो मिंडा और केनरा रोबेको AMC शामिल है. टाइटन हमेशा से एक मजबूत ब्रांड रहा है, जबकि Uno Minda ऑटो पार्ट्स सेक्टर की प्रमुख कंपनी है. इससे साफ है कि निप्पॉन इंडिया कंज्यूमर और ऑटो सेक्टर में ग्रोथ के मौके देख रहा है.
Quant Mutual Fund
क्वांट म्यूचुअल फंड अपनी एक्टिव और तेज-तर्रार निवेश रणनीति के लिए जाना जाता है, उसने भी तीन नए शेयर जोड़े है. इनमे गोडरेज प्रॉपर्टीज, एसआरएफ और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल है. इससे संकेत मिलता है कि क्वांट ने रियल एस्टेट, केमिकल और बैंकिंग सेक्टर में नई मजबूती देखी है.
ICICI Prudential Mutual Fund
ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने भी तीन नए स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल किया है. इनमें आदित्य बिड़ला लाइफ इंश्योरेंस, कैन फिन होम्स और थायरोकैर टेक्नोलॉजीज शामिल है. ये तीनों कंपनियां इंश्योरेंस, हाउसिंग फाइनेंस और डायग्नोस्टिक सेक्टर से आती हैं. इस तरह अक्टूबर में 7 बड़े म्यूचुअल फंड हाउसों ने कुल 20 नए स्टॉक्स में निवेश किया. यह बदलाव दिखाता है कि फंड हाउस बाजार के अलग-अलग सेक्टर्स में नए मौके ढूंढ रहे हैं और आने वाले समय में इनमें बेहतर रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं.
डेटा सोर्स: Nuvama Institutional Equities, ET
ये भी पढ़ें- Tenneco Clean Air vs PhysicsWallah vs Emmvee vs Fujiyama Power IPO: लिस्टिंग से पहले किसका GMP है दमदार
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Nasdaq के 4 दिग्गजों में बड़ा निवेश, Parag Parikh Flexi Cap Fund ने किया धमाका; ₹1.25 ट्रिलियन पहुंचा AUM
केवल ₹10000 से निवेश शुरू! ICL Fincorp का नया NCD इश्यू दे रहा है 12.62% तक का रिटर्न
पिछले 6 महीनों में इन 5 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने किया शानदार प्रदर्शन, 16.77 प्रतिशत तक दिया रिटर्न, देखें लिस्ट
