इन 5 स्मॉल कैप फंड ने SIP निवेशकों का पैसा किया डबल, Quant, Bandhan और Nippon India जैसे नाम शामिल

अगर आपने 5 साल पहले SIP के जरिए इनमें निवेश किया होता, तो आज आपका पैसा लगभग दोगुना से तीन गुना हो गया होता. स्मॉलकैप फंड्स रिस्की होते हैं लेकिन सही चयन और लंबी अवधि में ये जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं. आइए आपको ऐसे टॉप-5 स्मॉलकैप फंड्स, जिन्होंने SIP निवेशकों को सबसे बढ़िया रिटर्न दिया है.

म्यूचुल फंड. Image Credit: Canva

Top-5 Small Cap Funds: आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं या करने का सोच रहे हैं, तो आप इन स्मॉलकैप फंड्स की तरफ रुख कर सकते हैं. ये फंड्स पिछले 5 सालों में लगातार दमदार रिटर्न दे रहे हैं. AMFI के अप्रैल 2025 के डेटा के मुताबिक, सिर्फ अप्रैल महीने में स्मॉलकैप फंड्स में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. वहीं जनवरी से मार्च 2025 के बीच 13,535 करोड़ रुपये इन फंड्स में आए थे. 30 अप्रैल 2025 तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल AUM 70 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. इसमें से स्मॉलकैप फंड्स का AUM करीब 3.07 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें 30 स्कीमें और करीब 2.5 करोड़ निवेशक फोलियो शामिल हैं. पिछले 5 सालों में स्मॉलकैप फंड्स ने एकमुश्त निवेशकों को 50 फीसदी तक CAGR रिटर्न दिया है. SIP निवेशकों को भी इन फंड्स से जबरदस्त मुनाफा हुआ है. आइए जानते हैं ऐसे टॉप-5 स्मॉलकैप फंड्स, जिन्होंने SIP निवेशकों को सबसे बढ़िया रिटर्न दिया है.

Quant Small Cap Fund

Bandhan Small Cap Fund

Bandhan Small Cap Fund ने भी पिछले कुछ सालों में शानदार ग्रोथ दिखाई है और SIP निवेशकों को दोगुना से ज्यादा पैसा बना कर दिया है.

Nippon India Small Cap Fund

Franklin India Small Cap Fund

इसे भी पढ़ें- बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा फिसला, FMCG और IT के शेयर गिरे, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील उछले

HSBC Small Cap Fund

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.