
कब बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, क्या तय हो गई है तारीख?
हर महीने की पहली तारीख को जब सैलरी आती है, तो दिमाग में सबसे पहला ख्याल यही आता है कि क्या अगले महीने ये रकम कुछ और बढ़ेगी? और जब बात सरकारी नौकरी की हो, तो ये उम्मीद और भी ज्यादा होती है, क्योंकि सरकारी नौकरी में एक चीज सबसे खास होती है कि हर कुछ साल में एक बार सैलरी में बड़ा बदलाव होता है और इसी बदलाव को तय करने के लिए सरकार एक टीम बनाती है, जो बैठकर ये सोचती है कि अब की महंगाई, खर्च और जरूरतों को देखते हुए कितनी सैलरी सही रहेगी.
इसी टीम को लोग कहते हैं पे कमीशन. यानी सैलरी बढ़ाने वाली सरकारी कमेटी. अब तक ऐसे 7 pay commisions बन चुके हैं. 16 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान ये इशारा दिया कि सरकार अब अगली सैलरी कमेटी पर विचार कर रही है. उस दिन के बाद से ही सरकारी दफ्तरों में ये बात चलने लगी कि शायद अब फिर से तनख्वाह बढ़ने वाली है, लेकिन उसके बाद कई महीने तक इस पर कोई पक्की बात सामने नहीं आई
अब, जुलाई 2025 में राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सरकार ने पहली बार साफ-साफ कहा है कि इस पर काम शुरू हो चुका है. सरकार को कर्मचारियों की तरफ से एक लिस्ट मिली है, जिसमें लिखा है कि इस नई सैलरी कमेटी को किन बातों पर ध्यान देना चाहिए.
More Videos

1 अगस्त से बदल जाएंगे पैसे के नियम: UPI, क्रेडिट कार्ड और गैस पर सीधा असर

Rising PF Claim Rejections: PF में जमा खुद के पैसे से क्यों है लाखों लोग वंचित?

8th Pay Commission: सरकारी नौकरी में डबल फायदा! छुट्टियों में छूट और वेतन में जोरदार बढ़ोतरी संभव
