1 अगस्त से बदल जाएंगे पैसे के नियम: UPI, क्रेडिट कार्ड और गैस पर सीधा असर

जुलाई अलविदा कह रहा है और अगस्त दरवाज़े पर दस्तक दे रहा है, लेकिन इस बार सिर्फ महीना नहीं बदल रहा- कई नए नियम भी लागू होने वाले हैं, जो आपकी जेब को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे.

क्या आपको पता है कि अगस्त से UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, LPG से CNG तक, कई नियम बदल जाएंगे? कहीं ट्रांजैक्शन चार्ज बढ़ने वाला है, तो कहीं EMI पर असर पड़ सकता है. अगर आपने अभी से तैयारी नहीं की, तो नया महीना आपके बजट को हिला सकता है. इस वीडियो में जानिए #MeenuSharma के साथ Money9 पर वो 6 बड़े बदलाव, जो आपके रोजमर्रा के खर्चे को बदल देंगे.