नवंबर में छुट्टियां ही छुट्टियां, 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

नवंबर में छठ से लेकर कई त्योहार दस्तक देने को तैयार हैं, जिनकी वजह से देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आप बैंक जाने का विचार कर रहे हैं, तो यह जानना बहुत जरूरी है कि नवंबर में किस दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिए, अगर आप नवंबर में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इसे जान लें ताकि कोई जरूरी काम न रुके.

इस राज्य में बंद रहेंगे बैंक Image Credit: John Lamb/Photodisc/Getty Images

छठ पूजा करीब आ रही है, और इसमें अब कुछ ही दिन बचे हैं. बिहार और पूर्वांचल में इसे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, और इस दिन अवकाश की भी घोषणा होती है. इसी त्योहार को लेकर बिहार, झारखंड, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. 7 नवंबर से 10 नवंबर तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे इसके अलावा नवंबर में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप बैंक जाने का विचार कर रहे हैं, तो इसके बारे में जानकारी लेना बेहद जरूरी है.

सिर्फ यही 4 दिन नहीं, नवंबर में और भी कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. अलग-अलग राज्यों में ये छुट्टियां अलग-अलग दिन होंगी. इसलिए अगर आप नवंबर में बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो इसे जान लें ताकि कोई जरूरी काम न रुके.

चार दिन रहेंगे बैंक बंद

7 नवंबर को छठ पूजा का शाम का अर्घ्य है, इसलिए बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. 8 नवंबर को छठ पूजा का सुबह का अर्घ्य है और वांगला महोत्सव भी है, जिसके कारण बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे. 9 नवंबर को दूसरा शनिवार है, और आरबीआई के नियमों के अनुसार देश के सभी बैंक बंद रहेंगे. 10 नवंबर को रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगी.

नवंबर में और किस दिन बंद रहेंगे बैंक

अभी त्योहारों का मौसम चल रहा है. छठ के अलावा नवंबर में अलग-अलग राज्यों में कई त्यौहार मनाए जाते हैं, जिनकी जानकारी भी आपको होनी चाहिए. 7 नवंबर से 10 नवंबर के बाद अगली छुट्टी 15 नवंबर को होगी. 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा है, जिस दिन मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा और अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

फिर 17 नवंबर को रविवार है. 18 नवंबर को कनकदास जयंती के कारण कर्नाटक में बैंक बंद रहेगा. 23 नवंबर को चौथा शनिवार है और 24 नवंबर रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. इस दौरान अगर आपको बैंक में कुछ काम है, तो उसे पहले ही निपटा लें ताकि छुट्टियों की वजह से कोई असुविधा न हो.

साथ ही आपको बता दें कि 1 नवंबर को कुट फेस्टिवल को लेकर त्रिपुरा, कर्नाटक समेत कई राज्यों में बैंक बंद था. वहीं 2 नवंबर को विक्रव संवत न्यू ईयर को लेकर भी कई राज्यों में बैंक बंद थे. 3 नवंबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद थे.