ITR Form में हो गया बड़ा बदलाव, जान‍िए अब कैसे भरना होगा र‍िटर्न

Financial Year 2024-25 का Income Tax Return फाइल करने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो ये ध्‍यान रहे क‍ि इस बार ITR Filing के ल‍िए ITR 1 Form और ITR 4 Form में कुछ बदलाव क‍िया गया है. अगर आप भी अब तक इन फॉर्म्‍स को भरते थे तो हम आपको Money9 की इस वीड‍ियो में बताने वाले हैं क‍ि ITR 1 Form और ITR 4 Form में क्‍या बदलाव हुआ है? क्‍या ITR 2 Form और ITR 3 Form में भी कुछ बदला गया है? आप कैसे अपने ल‍िए सही ITR Form का चयन कर सकते हैं? और क्‍या अब आपको ITR के ल‍िए Travel, Hotel Stay, Electricity Bill आद‍ि का भी ब्‍यौरा रखना होगा? आपके सभी सवालों का जवाब चार्टर्ड अकाउंटेंट विनाेद रावल देंगे.