फ्रीलांसर भी ले सकते हैं ₹40 लाख तक का लोन, बस इन दस्तावेजों की होगी जरूरत, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

फ्रीलांसरों के लिए अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. बशर्ते आपके पास स्टेबल इनकम का सबूत, सही क्रेडिट स्कोर और कुछ जरूरी दस्तावेज हों. डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म ने यह प्रक्रिया बेहद सरल बना दी है. ऐसे में अब आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, बस कुछ क्लिक में लोन आपके अकाउंट में पहुंच सकता है आइए जानते हैं कैसे?

लोन Image Credit: TV9

अक्सर पर्सनल लोन के लिए बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट सैलरी स्लिप मांगते हैं. लेकिन अगर कोई व्यक्ति फ्रीलांसर है यानी किसी कंपनी में नौकरी नहीं करता, तो क्या उसे भी लोन मिल सकता है? जवाब है, हां. आज के डिजिटल युग में कई बैंक और एनबीएफसी फ्रीलांसरों को भी अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन दे रहे हैं. इसके लिए बस कुछ जरूरी दस्तावेज और एलिजिबिलिटी की शर्तें पूरी करनी होती हैं. आइए जानते हैं कैसे फ्रीलांसर भी आसानी से लोन पा सकते हैं, वो भी बिना सिक्योरिटी के.

क्या है फ्रीलांसर के लिए एलिजिबिलिटी?

  • लोन के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यह उम्र लोन अप्लाई करने के समय की गिनी जाती है.
  • फ्रीलांसर को यह साबित करना होता है कि उसकी मासिक इनकम 25,000 रुपये या उससे अधिक है. इसके लिए पिछले दो साल का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दस्तावेज के रूप में काम आता है.
  • लोन अप्रूवल के लिए क्रेडिट स्कोर का बहुत महत्व होता है. अगर आवेदक का क्रेडिट स्कोर 700 या उससे अधिक है, तो पर्सनल लोन आसानी से मिल सकता है.
  • आवेदक कम से कम 1 से 3 साल से फ्रीलांसिंग कर रहा हो. इसके प्रमाण के तौर पर चल रहे प्रोजेक्ट्स, क्लाइंट कॉन्ट्रैक्ट्स या ऑनलाइन गिग्स दिखाने होते हैं.

क्या है लेने की प्रक्रिया?

  • सबसे पहले किसी लेंडिंग वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर PAN, मोबाइल नंबर और इनकम की जानकारी भरकर अपनी एलिजिबिलिटी जांचें. इससे तुरंत पता चल जाता है कि आप लोन के लिए योग्य हैं या नहीं.
  • इसके बाद आप लोन की राशि चुन सकते हैं, जो 50,000 रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक हो सकती है. साथ ही, अपनी क्षमता के अनुसार इसे चुकाने की अवधि भी तय करें.
  • ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म में अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी भरें. दस्तावेज जैसे ITR, बैंक स्टेटमेंट, ID प्रूफ आदि पोर्टल या ऐप पर अपलोड करें.
  • इसके बाद आपकी जानकारी का वेरिफिकेशन होता है. आजकल कई ऑनलाइन लेंडर्स वीडियो KYC या फोन कॉल के जरिए वेरिफिकेशन पूरा कर लेते हैं. पात्रता सही मिलने पर कुछ ही घंटों में लोन अप्रूवल मिल सकता है.
  • लोन स्वीकृत होने के बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में 24 घंटे के भीतर ट्रांसफर हो जाते हैं. प्री-अप्रूव्ड लोन वालों को तो फंड तुरंत मिल जाता है. इसके बाद आपको e-agreement पर साइन करना होता है.

इसे भी पढ़ें- 8 वें वेतन आयोग में गायब हैं ये बातें, जिससे डर गए 69 लाख पेंशन भोगी, 7वें वेतन आयोग में मिले थे ये फायदे