
PF बैलेंस चेक करने के 5 आसान तरीके, मिनटों में जानें EPF खाते की जानकारी
देश के करोड़ों लोगों के पास पीएफ खाते हैं, जहां लोग अपनी सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO में जमा करते हैं. हर महीने उनके वेतन का एक हिस्सा पीएफ खाते में जमा किया जाता है, ताकि कर्मचारियों का फ्यूचर सुरक्षित रह सके. हालांकि, तमाम EPF मेंबर्स के सामने एक बड़ा कनफ्यूजन होता है. कनफ्यूजन इस बात को लेकर होता है कि अपने ही PF खाते में कितना पैसा है, इसे चेक कैसे किया जाए?
अपने प्रॉविडेंट फंड अकाउंट का बैलेंस चेक करना काफी आसान है और हम इस वीडियो में PF बैलेंस चेक करने के 5 बेहद आसान तरीके बता रहे हैं. एक वक्त था जब अपने पीएफ खाते में मौजूद रकम को चेक करना मुश्किल काम होता था. लेकिन अब EPFO ने इसे काफी आसान बना दिया है. आप बस एक मिस्ड कॉल या एक मैसेज से ही अपने खाते की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. समझते हैं कि आखिर इसके लिए आपको क्या करना होगा.
More Videos

FD के नाम पर बीमा! बैंक कैसे बेच रहे गलत प्लान? जानिए RBI और वित्त मंत्री ने क्या कहा

तत्काल टिकट पर बड़ा फैसला! रेलवे ने बदल दिए नियम; Confirm Ticket मिलने का रास्ता हुआ साफ?

NPCI ला रहा है UPI से जुड़े नियमों में बदलाव, 1 अगस्त से होंगे नए नियम लागू
