कम सैलरी पर बड़ा होम लोन लेने की तरकीब
अपना घर होना किसे नहीं पसंद होता है. हर इंसान चाहता है कि शहर या गांव में उसका एक अपना घर हो. लेकिन कई बारी अपने घर की कीमत काफी ज्यादा होती. और अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए लोगों को होम लोन लेना पड़ता है. होम लोन आपके घर के ड्रीम को तुरंत पूरा करने में मदद करता है. लेकिन होम लोन के वक्त भी कम सैलरी वाले लोग काफी हिचकते हैं. उन्हें लगता है कि क्या वह समय पर बैंक के लोन की जमा कर पाएंगे. कई बार बैंक लोन अप्रूव करने से मना कर देते हैं. ऐसे में आपको लोन एलिजिबिलिटी बढ़ाने की जरूरत होती है. लोन एलिजिबिलिटी बढ़ाने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे. होम लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए के अलावा हम आपको इससे जुड़ी कई दूसरी जानकारी भी इस वी़डियो में देने वाले हैं. हम आपको बताएंगे कि कम सैलरी में आप बड़ा होम लोन कैसे ले सकते हैं.
More Videos
                  Gold ETF vs Gold Mutual Fund: कहां मिलेगा ज्यादा मुनाफा?
                  जानें क्या हैं टैक्स बचाने का लीगल जुगाड़! Capital Gains Tax कैसे बचाएं?
                  नागरिकता और डेट ऑफ बर्थ के सबूत के लिए नहीं चलेगा आधार कार्ड, जानें नया नियम और अपडेट चार्जेज
                  



