
ऐसे करें अपने Credit Card को Deactivate, नहीं तो फालतू में देनी होगी Annual फीस
आजकल लोग अलग-अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड्स सिर्फ डील्स और कैशबैक ऑफर्स के लिए ले लेते हैं. सुपरमार्केट पर एक कार्ड, ऑनलाइन शॉपिंग के लिए दूसरा, ट्रैवल के लिए, देखते ही देखते वॉलेट में कार्ड्स की भरमार हो जाती है. आइए समझते हैं कि कितने कार्ड्स संभालना फायदेमंद है और फालतू कार्ड्स से कैसे पीछा छुड़ाया जाए.