₹5000 के 20 करोड़ बना सकती है NPS!
कैसे काम करेगी NPS Vatsalya? इस स्कीम से कैसे संवारें बच्चे का भविष्य? दो साल के बच्चे के नाम पर 5000 रुपए महीने निवेश करने पर कितना जुड़ सकता है फंड? बच्चे के लिए किन लोगों को खुलवाना चाहिए NPS Vatsalya? स्कीम को मौजूदा NPS में बदलाव के तहत डिज़ाइन किया गया है. इस योजना में माता-पिता या अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के लिए खाता खोल सकते हैं.बाद में बच्चे की उम्र18 साल होने पर वह खुद इस खाते को संभाल सकता है. बच्चे के बालिग होने पर इस प्लान को बिना किसी बाधा के नॉन NPS प्लान में कन्वर्ट किया जा सकता है. जबकि अभिभावक के पास खाते को नियमित NPS खाते में बदलने का विकल्प होगा. स्कीम में बच्चे के नाम पर महज 1000 रुपए से निवेश किया जा सकता है.
More Videos
31 दिसंबर से पहले नहीं किए ये 4 जरूरी काम तो हो सकता है बड़ा नुकसान, PAN-Aadhaar से लेकर कार और टैक्स तक अलर्ट
सेबी की वॉर्निंग! धुआंधार किया है सोने में निवेश, क्या तेजी को देख फंस रहे हैं लोग
Income Tax Slab बदलने वाली है सरकार, हर महीने जेब में आएंगे ज्यादा पैसे!



