SBI भी फर्जीवाड़े के चपेट में, पर्सनल लोन के नाम पर घोटाला, आप कभी ना करें ये गलती वरना पछताएंगे
गुजरात के दाहोद में SBI की दो ब्रांचों में 5.5 करोड़ रुपये का लोन घोटाला हुआ. 29 लोगों ने नकली सैलरी स्लिप और फर्जी दस्तावेजों से लोन लिया. इसमें सरकारी कर्मचारी, दो पूर्व मैनेजर और बिचौलिये शामिल हैं. बिना जांचें लोन बांटे गए, जिसका खुलासा ऑडिट में हुआ है. अब तक दो मैनेजर गिरफ्तार, पूछताछ जारी है.

SBI Hits 5.5 Crore Loan Scam in Gujarat: गुजरात के दाहोद में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की दो ब्रांचों में 5.5 करोड़ रुपये का पर्सनल लोन घोटाला सामने आया है. धोखाधड़ी करने वालों ने नकली डॉक्यूमेंट्स और फर्जी पहचान का इस्तेमाल करके लोन हासिल किया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस घोटाले में बैंक कर्मचारी समेत कुछ बिचौलिये भी शामिल है. 29 लोगों ने फर्जी सैलरी स्लिप और डॉक्यूमेंट्स का उपयोग कर गैर-कानूनी तरीके से लोन लिया गया है. इसमें ज्यादातर सरकारी कर्मचारी हैं. इस धोखाधड़ी को अंजाम देने में दो पूर्व ब्रांच मैनेजर और कुछ बिचौलियों का नाम शामिल है. इंटरनल ऑडिट रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ कि बिना वेरिफिकेशन के लोन बांटे गए. इस घटना में अब तक दो मैनेजर की गिरफ्तारी हुई है और कुछ मिडिल मैन से पूछताछ जारी है.
कैसे हुआ घोटाला
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह धोखाधड़ी गुजरात के दाहोद शहर में एसबीआई की यदगार चौक मुख्य ब्रांच और स्टेशन रोड शाखा में हुई. 29 लोन आवेदकों ने नकली सैलरी स्लिप और फर्जी डॉक्यूमेंट्स का उपयोग करके कर्ज प्राप्त किया है. इन मामलों में कुछ बिचौलियों के शामिल होने की खबर है. इसमें कुल 5.5 करोड़ रुपये लोन के रूप में बांटे गए हैं. इन 29 एप्लिकेंट में से 17 सरकारी कर्मचारी थे, जिन्होंने अपने डॉक्यूमेंट्स में वेतन बढ़ाकर जालसाजी की, जबकि 10 ने पूरी तरह से नकली दस्तावेज जमा किए और खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर लोन लिया.
बैंक आमतौर पर कर्ज लेने वाले को उनके वेतन का 20 गुना तक लोन दे सकता है. उदाहरण के लिए, अगर किसी का मासिक वेतन 50,000 रुपये हैं, तो बैंक 10 लाख रुपये तक का लोन पा सकते हैं. इसी लिमिट को मात देने के लिए और ज्यादा लोन पाने के लिए आवेदकों ने अपनी सैलरी स्लिप में ज्यादा वेतन दिखाया.
यह भी पढ़ें: 190 करोड़ के बैंक लोन घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, दिल्ली-UP समेत 10 जगहों पर छापेमारी; कई लोग जांच के घेरे में
कर्ज लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- हमेशा असली दस्तावेजों का इस्तेमाल करें. किसी भी स्थिति में नकली डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल नहीं करें. अपने रोजगार और आय को दिखाने वाले सही दस्तावेज जैसे सैलरी स्लिप बैंक को दें.
- एजेंट की मदद ना लें. कर्ज लेने के लिए किसी भी प्रकार के बिचौलियों का सहारा ना लें. बिचौलिये कमीशन लेते हैं और गलत तरीके से लोन की मंजूरी कराते हैं, जो बाद में आपके लिए परेशानी हो सकती है. टेक्नोलॉजी की मदद से आप सीधे ऑनलाइन या बैंक की वेबसाइट से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- कर्ज लेने की सीमा का ध्यान रखें. पर्सनल लोन की सीमा आपकी मासिक सैलरी के 20 गुना तक हो सकती है, लेकिन यह कर्ज चुकाने की क्षमता देखकर तय होती है. ज्यादा ऋण लेने से समय पर चुकाना मुश्किल हो सकता है, इसलिए कर्ज लेने से पहले अपनी क्षमता का ध्यान रखें.
- आपको कर्ज मिलेगा कि नहीं या कितना मिलेगा यह आपके क्रेडिट स्कोर भी निर्भर करता है. लोन मिल जाना सब कुछ नहीं है, उसे समय पर चुकाना भी जरूरी है. समय पर ना चुकाने से आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है, जिससे आपकी प्रोफाइल ब्लैकलिस्ट हो सकती है, इसे हर हाल में इससे बचें.
यह भी पढ़ें: Pi Coin धड़ाम! 1 डॉलर से नीचे आया दाम, बेचकर भागें, माइनिंग छोड़ें या डटे रहें, फैसले से पहले जान लें कारण
Latest Stories

e-Aadhaar ऐप लॉन्च, अब फोटोकॉपी की जरूरत नहीं; जल्द आएगा नया QR कोड सिस्टम

8वां वेतन लागू होते ही क्या तीन गुना बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी? ये कैलकुलेशन दे रहा संकेत, समझ लीजिए

CBDT ने दी राहत, पिछले साल फाइल हुए ITR की प्रोसेसिंग चूक पर देगा ब्याज, नए सिरे से होगा रिटर्न का काम
