
100 रुपए लगाएं करोड़ों रुपए कमाएं!
पिछले कुछ सालों से म्यूचुअल फंड सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP का डिमांड काफी बढ़ गया है. बढ़े भी क्यों न, सिप के जरिये निवेश करने वाले निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी मिला है. इसी के साथ निवेशकों के मन में ये सवाल जरूर आता है कि क्या Mutual Fund SIP Investment के जरिये वह करोड़पति बन सकते हैं. आपको मालूम होगा कि Wealth Creation के लिए Mutual Funds काफी अच्छा टूल है. निवेशकों की क्वेरी रहती है कि कितना निवेश करें कि करोड़पति बना जा सके. लेकिन क्या आपको पता है कि 100 रुपये निवेश कर के भी आप करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए निवेशक को हर रोज 100 रुपए निवेश करना होगा. अब इस निवेश से निवेशक कितने साल में करोड़पति बन सकता है? आइए जानते हैं साथ ही ये भी समझते हैं कि करोड़पति बनने की राह में Step-Up SIP कितना कारगर तरीका है? जानने के लिए देखिए VIDEO…
More Videos

WhatsApp पर बिक रहे जाली नोट, कहां सो रही सरकार! पूरी इकोनॉमी पर खतरा बने जाली नोट!

आधार रखो पासआधार रखो पास, चुटकियों में बुक होगा रेल टिकट, दलाल और एजेंट पर सरकार कस रही नकेल

NPCI का बड़ा कदम, अब UPI से होगी 10 लाख रुपये तक की पेमेंट!
