क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर के लिए ये हैं 6 बेहतरीन ऑप्शन, कम चार्ज और प्रोसेसिंग फीस

बैलेंस ट्रांसफर करने से पहले, ध्यान रखें कि किसी भी क्रेडिट कार्ड सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको एक प्रोसेसिंग फीस चुकानी होती है. इसलिए, सबसे पहले यह पता लगा लें कि बैंलेंस ट्रांसफर कर आपको कितनी बचत होगी.

क्रेडिट कार्ड Image Credit: @Tv9

अगर सही तरीके से क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जाए, तो यह हमें कई तरह के लाभ दे सकता है. क्रेडिट कार्ड से हम इंस्टेंट डिस्काउंट, कैशबैक, 50 दिनों तक का इंटरेस्ट-फ्री क्रेडिट पीरियड, फ्री लाउंज सुविधा और रिवॉर्ड पॉइंट जैसी कई सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं. अधिकांश बैंक बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा देते हैं, जिससे क्रेडिट कार्डधारक अपनी बकाया राशि को एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड में कम ब्याज दर और आसान किश्तों में ट्रांसफर कर सकता है. हालांकि, यदि मासिक बिल का भुगतान नियत तिथि तक नहीं किया जाता है, तो कार्डधारक को फाइनेंस चार्ज और बकाया राशि पर 3.75% तक का मासिक ब्याज देना पड़ता है. आज हम आपको कुछ प्रमुख बैंकों द्वारा दी जाने वाली बैलेंस ट्रांसफर सुविधाओं के बारे में बताएंगे.

SBI Card Balance Transfer

एसबीआई कार्ड कई तरह के बैलेंस ट्रांसफर ऑप्शन देता है. इसमें 60 दिनों के लिए 0% ब्याज दर मिलती है. हालांकि, ट्रांसफर राशि का 2% या फिर 199 रुपये प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में देना होता है. एसबीआई कार्डधारकों को 1.7% मासिक या फिर 20.4% वार्षिक ब्याज दर देनी होती है.

6 महीने के लिए EMI पर बैलेंस ट्रांसफर

  • मासिक ब्याज दर: 1.02% से 1.27%
  • प्रोसेसिंग चार्ज: ट्रांसफर राशि का 1%
  • प्रति 1,000 रुपये बैलेंस ट्रांसफर पर ईएमआई: 173 रुपये से 174 रुपये
  • न्यूनतम बैलेंस ट्रांसफर: 5,000 रुपये
  • अधिकतम बैलेंस ट्रांसफर: उपलब्ध क्रेडिट सीमा का 75%

HSBC बैलेंस ट्रांसफर

एचएसबीसी बैंक बैलेंस ट्रांसफर के लिए 3 से 24 महीने की रीपेमेंट अवधि देता है.

  • ब्याज दर: 10.99% से 15.99% वार्षिक
  • न्यूनतम बैलेंस ट्रांसफर: 5,000 रुपये
  • प्रोसेसिंग चार्ज: 1.5% (न्यूनतम 200 रुपये)
  • ईएमआई पर फोरक्लोजर चार्ज: बकाया राशि का 3% (न्यूनतम 250 रुपये)

कोटक बैंक बैलेंस ट्रांसफर

कोटक बैंक न्यूनतम 2,500 रुपये के बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा देता है.

  • अधिकतम बैलेंस ट्रांसफर: क्रेडिट सीमा का 75%
  • प्रोसेसिंग फीस: 349 रुपये + जीएसटी प्रति 10,000 रुपये
  • ब्याज-मुक्त अवधि: 90 दिन
  • ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर ब्याज दर: 18% वार्षिक

आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस ट्रांसफर

आईसीआईसीआई बैंक न्यूनतम 15,000 रुपये से बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा देता है.

  • अधिकतम बैलेंस ट्रांसफर: 3 लाख रुपये तक
  • भुगतान योजना: 3 और 6 महीने की ईएमआई

RBL Bank Balance Transfer

आरबीएल बैंक ‘ट्रांसफर ‘एन’ पे’ सुविधा के तहत बैलेंस ट्रांसफर उपलब्ध कराता है.

  • रीपेमेंट 3, 6, 12 महीने
  • 3 महीने के लिए प्रोसेसिंग फीस: 2.99% या 750 रुपये (जो अधिक हो), बिना ब्याज
  • 6 और 12 महीने के लिए प्रोसेसिंग फीस: 499 रुपये
  • ब्याज दर: 21% वार्षिक
  • फोरक्लोजर चार्ज: बकाया राशि का 3%

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक बैलेंस ट्रांसफर

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक बिना किसी दस्तावेज के 5 लाख रुपये तक बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा देता है.

  • पहले 6 महीने के लिए ब्याज दर: 0.99% मासिक
  • 6 महीने बाद: नियमित ब्याज दर लागू होगी

हालांकि क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर योजना का लाभ उठाने से पहले सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और अपनी वित्तीय स्थिति को समझकर निर्णय लेना चाहिए.