UPI Lite में ऑटोमेटिक ऐड हो जाएंगे पैसे, 1 नवंबर से होने जा रहा ये बड़ा बदलाव
UPI में दो और नए बदलाव किए है. ये बदलाव UPI Lite में किया गया है. यह 1 नवंबर 2024 से लागू होगा. आपके UPI Lite में बैलेंस फिक्स लिमिट से कम हो जाती है, तो उसे मैन्युअल टॉप-अप करने की जरूरत नहीं होगी.
ऑनलाइन पेमेंट में पिछले कुछ सालों में तेजी आई है. लोगों के बीच ऑनलाइन पेमेंट काफी लोकप्रिय हुआ है. जाहिर है इसमें समय-समय पर बदलाव भी किया जाता रहा है. इसी कड़ी में UPI में दो और नए बदलाव किए है. ये बदलाव UPI Lite में किया गया है. यह 1 नवंबर 2024 से लागू होगा. आपके UPI Lite में बैलेंस फिक्स लिमिट से कम हो जाती है, तो उसे मैन्युअल टॉप-अप करने की जरूरत नहीं होगी. UPI Lite के इस शानदार नए फीचर की मदद से आपका वॉलेट ऑटो टॉप-अप हो जाएगा. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लाइट के जरिए बिना किसी रुकावट के डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे.
1 नवंबर 2024 से होगी शुरुआत
वर्तमान समय में UPI Lite यूजर्स को पेमेंट करने के लिए अपने बैंक अकाउंट से अपने वॉलेट बैलेंस को मैन्युअल रूप से रीलोड करना पड़ता है, लेकिन अब इस नए ऑटो टॉप-अप फीचर के साथ यह ऑटोमेटिक हो जाएगा. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का टारगेट इस प्रक्रिया को आसान करना है. UPI लाइट एक ऐसा वॉलेट है जो यूपीआई पिन का उपयोग किए बिना यूजर्स को स्मॉल पेमेंट के लेनदेन करने की इजाजत देता है. एनपीसीआई ने कहा कि इस नई सुविधा के साथ, यूपीआई लाइट बैलेंस ऑटोमेटिक रूप से यूजर्स द्वारा चुने गए अमाउंट से खुद लोड हो जाएगा.
उदाहरण से समझिए इसका गणित
मान लिजिए आपने अपने UPI Lite में 100 रुपए सेट किया है. यानि की जब भी आपके अकाउंट में 100 रुपए से कम अमाउंट होगा तो यह ऑटोमेटिक आपके लिंक अकाउंट से पैसे आपके UPI Lite में ऐड कर देगा. यह ध्यान रखें की बैंक अकाउंट भी आपको ही लिंक करना होगा साथ ही कितने पैसे ऐड होगा यह भी आपको ही तय करना है. नियमों के मुताबिक कुल वॉलेट लिमिट 2,000 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकता है. NPCI ने निर्देश दिया है कि 1 नवंबर, 2024 से UPI लाइट पर ऑटो टॉप-अप सुविधा का उपयोग कर पाएंगे.
UPI लाइट की सीमा बढ़ाई गई
मौजूदा समय में UPI लाइट यूजर्स प्रति लेनदेन 500 रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसके अलावा UPI लाइट वॉलेट में मैक्सिमम 2,000 रुपये तक रख सकते है, लेकिन अब UPI लाइट वॉलेट में यूजर्स अब मैक्सिमम 4,000 रुपये खर्च कर सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI लाइट की अधिकतम लेनदेन लिमिट को 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये करने का प्रस्ताव दिया है. इसके अलावा UPI लाइट वॉलेट की सीमा को भी 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है.
क्या है UPI Lite?
UPI लाइट यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सिस्टम का एक आसान वर्जन है. यह यूजर्स को UPI पिन के बिना छोटे पेमेंट करने की इजाजत देता है. यह एक सुरक्षित, ऑन-डिवाइस वॉलेट है जो कम नेटवर्क वाले एरिया में भी काम करता है.