MHADA दे रहा है मुंबई में घर खरीदने का शानदार मौका, जल्दी करें अप्लाई

2024 में लॉटरी के लिए आवंटित 2,030 घरों में से 370 मकानों की कीमतों में कटौती की गई है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 सितंबर तक बढ़ा दी गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर Image Credit: Ashish Vaishnav/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

अगर आपका भी सपना है मुंबई में घर खरीदने का, तो MHADA (महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण) दे रहा है शानदार मौका. MHADA ने मुंबई लॉटरी के माध्यम से 370 मकानों की कीमतों में 10 से 25 प्रतिशत तक छूट की घोषणा की है. 2024 में लॉटरी के लिए आवंटित 2,030 घरों में से 370 मकानों की कीमतों में कटौती की गई है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 सितंबर तक बढ़ा दी गई है, इसलिए जल्द ही आवेदन करें.

कितनी छूट मिलेगी

यदि आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अंतर्गत आते हैं, तो आपको 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी. निम्न आय वर्ग के लिए 20 प्रतिशत, मध्यम आय वर्ग के लिए 15 प्रतिशत, और उच्च आय वर्ग के लिए 10 प्रतिशत की छूट मिलने वाली है. संशोधित कीमतें जल्द ही MHADA की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी.

कहां कितना खर्च आएगा

सबसे महंगा फ्लैट ताड़देव में 1,532 वर्ग फीट का था, जिसकी कीमत 7.58 करोड़ रुपये थी. ताड़देव के क्रिसेंट टॉवर में उच्च वर्ग श्रेणी के इस फ्लैट की कीमत अब 10 प्रतिशत कटौती के बाद 6.81 करोड़ रुपये हो जाएगी. पवई में 982 वर्ग फीट के फ्लैट की कीमत 1.79 करोड़ रुपये थी, जबकि बाजार में इसकी सामान्य कीमत 2.50 करोड़ रुपये से अधिक होती है. EWS श्रेणी के फ्लैट की कीमत शुरू में 42.69 लाख रुपये थी, जो अब 25 प्रतिशत की कटौती के बाद 32 लाख रुपये हो गई है.

9 अगस्त से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया में अब तक 27,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. वहीं, 18,000 से अधिक लोगों ने आवेदन के लिए आवश्यक बयाना राशि भी जमा कर दी है.