191% के CAGR से प्रॉफिट ग्रोथ, 2100% तक रिटर्न; ये 5 स्टॉक्स लॉन्ग टर्म में करा सकते है तगड़ा मुनाफा
इक्विटी बाजार में कुछ ब्लूचिप ग्रोथ स्टॉक्स ने हर इकोनॉमिक साइकिल में निवेशकों की वेल्थ को लगातार कंपाउंड किया है. TVS Motors, Mazagon Dock, Dixon Technologies, Waaree Energies और Polycab India जैसी कंपनियों ने पिछले तीन वर्षों में सेल्स और प्रॉफिट में कम से कम 20 फीसदी CAGR दर्ज किया है.
Bluechip Growth Stocks: भारतीय इक्विटी बाजार ने समय के साथ निवेशकों के लिए मजबूत वेल्थ क्रिएशन के अवसर बनाए हैं. खास तौर पर वे कंपनियां आगे रही हैं, जिन्होंने हर इकोनॉमिक साइकिल में स्थिर ग्रोथ, मजबूत बैलेंस शीट और स्पष्ट लॉन्ग टर्म रणनीति दिखाई है. तो आइये ऐसे 5 ब्लूचिप ग्रोथ स्टॉक्स पर नजर डालते है जिनकी सेल्स और मुनाफा पिछले तीन वर्षों में कम से कम 20 फीसदी CAGR से बढ़ा है. मजबूत ऑर्डर बुक और लंबी अवधि का ग्रोथ रनवे इन्हें निवेशकों के लिए खास बनाता है.
TVS Motors
TVS Motors दो और तीन पहिया वाहनों का लीडिंग मैन्युफैक्चरर है. पिछले 3 वर्षों में कंपनी का रेवेन्यू 22 फीसदी CAGR से बढ़कर ₹440.9 अरब हुआ है, जबकि नेट प्रॉफिट 41 फीसदी CAGR से बढ़कर ₹23.8 अरब तक पहुंचा है. Q2 FY26 में रेवेन्यू 29 फीसदी YoY बढ़कर ₹119 अरब और नेट प्रॉफिट 37 फीसदी बढ़कर ₹9 अरब रहा, जबकि मार्जिन भी बेहतर हुआ. कंपनी EV सेगमेंट में भी बड़ा हिस्सा रखती है, जहां iQube ने 7 लाख यूनिट से अधिक की बिक्री पार की है. 6 जनवरी के इसके शेयर 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 3862 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 684 फीसदी की रिटर्न दिया है.
Mazagon Dock Shipbuilders
Mazagon Dock भारत की सबसे पुरानी और बड़ी डिफेंस शिपयार्ड कंपनी है. इसका रेवेन्यू पिछले तीन वर्षों में 26 फीसदी CAGR से बढ़कर ₹114.3 अरब और नेट प्रॉफिट 57 फीसदी CAGR से ₹24.1 अरब हुआ है. Q2 FY26 में रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर ₹29.3 अरब और नेट प्रॉफिट 28 फीसदी बढ़कर ₹7.5 अरब रहा. ऑर्डर बुक अब ₹274.2 अरब है, जो अगले दो वर्षों की इनकम की विजिबिलिटी देता है. P75I और अन्य प्रोजेक्ट्स के साथ ऑर्डर बुक FY27 में ₹1 ट्रिलियन से ऊपर जाने की उम्मीद है. 6 जनवरी के इसके शेयर 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 2494 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 2100 फीसदी की रिटर्न दिया है.
Dixon Technologies
Dixon Technologies इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) में प्रमुख है. पिछले 3 वर्षों में कंपनी का रेवेन्यू 54 फीसदी CAGR से ₹388.6 अरब तक पहुंचा और नेट प्रॉफिट 60 फीसदी CAGR से ₹12.3 अरब हुआ. Q2 FY26 में रेवेन्यू 28.8 फीसदी YoY बढ़कर ₹148.6 अरब और नेट प्रॉफिट 81 फीसदी बढ़कर ₹7.5 अरब रहा. कंपनी 3–4 साल में ₹1 ट्रिलियन रेवेन्यू के लक्ष्य के साथ ODM और नए प्रोडक्ट सेगमेंट में विस्तार कर रही है. 6 जनवरी के इसके शेयर 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 11,886 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 321 फीसदी की रिटर्न दिया है.
Waaree Energies
Waaree Energies सोलर PV सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर है. पिछले तीन वर्षों में रेवेन्यू 72 फीसदी CAGR से ₹144.4 अरब और नेट प्रॉफिट 191 फीसदी CAGR से ₹19.3 अरब पहुंचा है. Q2 FY26 में रेवेन्यू 69.7 फीसदी YoY बढ़कर ₹60.7 अरब और नेट प्रॉफिट 133.5 फीसदी बढ़कर ₹8.8 अरब रहा. इसका ऑर्डर बुक ₹470 अरब है, जो अगले तीन वर्षों की विजिबिलिटी देता है. कंपनी ने ₹250 अरब का विस्तार निवेश शुरू किया है और BESS तथा ग्रीन हाइड्रोजन में भी प्रवेश किया है.6 जनवरी के इसके शेयर 2.83 फीसदी की गिरावट के साथ 2637 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 5 फीसदी की रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- Ashish Kacholia का पसंदीदा डिफेंस स्टॉक, 290 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक; क्या फर्राटा भरने का आ गया टाइम!
Polycab India
Polycab India इलेक्ट्रिकल वायर और केबल्स, FMEG और EPC सेगमेंट में प्रमुख है. पिछले तीन वर्षों में रेवेन्यू 22 फीसदी CAGR से ₹224 अरब और नेट प्रॉफिट 29 फीसदी CAGR से ₹20.5 अरब हुआ है. Q2 FY26 में रेवेन्यू 18 फीसदी YoY बढ़कर ₹67.8 अरब और नेट प्रॉफिट 56 फीसदी बढ़कर ₹7 अरब रहा. कंपनी प्रीमियम सेगमेंट, सोलर कैटेगरी और निर्यात विस्तार के साथ अपना मार्केट शेयर बढ़ा रही है. 6 जनवरी के इसके शेयर 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 7792 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 577 फीसदी की रिटर्न दिया है.
Latest Stories
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने Maruti Suzuki की Buy रेटिंग रखी बरकरार, बढ़ाया टारगेट प्राइस; जानें कितनी आ सकती है तेजी
₹60 करोड़ कैपेक्स ऐलान के बाद 18% तक उछला यह स्टील शेयर, दे चुका है 372 फीसदी रिटर्न, लगभग डेट-फ्री है कंपनी
Nifty Outlook Jan 8: इंडेक्स को मिला 21 EMA के पास सपोर्ट, ब्रॉडर पोजिशनल ट्रेंड अब भी बुलिश, 26300 का दायरा अहम
