बाजार चढ़ा, सेंसेक्स 290 अंक उछला, IT शेयरों में ताबड़तोड़ रैली, Infosys बना गेनर

ब्रॉडर मार्केट्स में भी खरीदारी का रुख देखने को मिला, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी चढ़ा जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.32 फीसदी की तेजी रही. सेक्टोरल फ्रंट पर आईटी इंडेक्स ने 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की, जिसमें इंफोसिस के शेयर करीब 3 फीसदी चढ़े. इसके अलावा मीडिया और फार्मा इंडेक्स भी सेक्टोरल चार्ट्स में टॉप पर रहे.

NSE Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: 9 सितंबर को बाजार तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 290 अंकों की तेजी के साथ 81,089 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 87 अंक चढ़कर 24,859 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में IT शेयरों में जोरदार रैली देखने को मिली.

Infosys में तेजी

आज शुरुआती कारोबार में इंफोसिस के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1,481 रुपये के भाव पर चले गए. इस तेजी के पीछे की वजह है कि Infosys ने ऐलान किया है कि उसकी बोर्ड बैठक 11 सितम्बर 2025 को आयोजित होगी. इस बैठक में फुली पेड-अप इक्विटी शेयरों की बायबैक योजना पर विचार किया जाएगा.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी (SYMBOL)ओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
इंफोसिस (INFY)1,481.001,485.001,472.501,432.901,482.80🔼 3.48%
विप्रो (WIPRO)245.00248.97245.00242.52248.83🔼 2.60%
डॉ. रेड्डी (DRREDDY)1,257.501,272.401,256.801,250.601,271.50🔼 1.67%
आयशर मोटर (EICHERMOT)6,782.006,918.006,779.006,815.006,915.50🔼 1.47%
टेक महिंद्रा (TECHM)1,466.601,483.801,465.701,460.701,477.20🔼 1.13%
सोर्स-NSE, समय-9:22 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी (SYMBOL)ओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
ईटर्नल (ETERNAL)329.00329.65327.00329.65327.10🔻 -0.77%
बजाज ऑटो (BAJAJ-AUTO)9,390.509,407.009,236.509,433.509,380.00🔻 -0.57%
टाइटन (TITAN)3,667.803,867.803,631.003,658.003,641.40🔻 -0.45%
श्रीराम फाइनेंस (SHRIRAMFIN)598.00598.95593.40596.75594.50🔻 -0.38%
टाटा कंज्यूमर (TATACONSUM)1,074.201,077.801,070.101,074.201,071.00🔻 -0.30%
सोर्स-NSE, समय-9:22 AM

एशियाई बाजारों का अपडेट ( 8:56 बजे तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 11 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में 625 अंकों की बढ़त रही.
  • हैंग सेंग में 216 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी 0.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 247 अंकों की बढ़त देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- शेयर है नोट छापने की मशीन! एक हफ्ते में पैसा डेढ़ गुना से ज्यादा, सेमीकंडक्टर मिशन बनी वजह!

कैसा रहा सोमवार का बाजार?

सोमवार को शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 77 अंक चढ़कर 80,787 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 32 अंक बढ़कर 24,773 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आधे यानी 15 शेयरों में तेजी और 15 में गिरावट रही थी. ऑटो शेयरों में जोरदार खरीदारी दिखी, जहां टाटा मोटर्स और महिंद्रा 4 फीसदी से ज्यादा चढ़े थे. निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 लाल निशान में बंद हुए थे.

इसे भी पढ़ें- ₹100 से कम वाला शेयर बना हॉट पिक, कंपनी को मिला तगड़ा ऑर्डर, बड़े प्लेयर्स ने खेला बड़ा दांव!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.