Adani Group vs Tata Group: 2025 में कहां लगाएं पैसा? किस में बनेगी मोटी रकम!

अगर, आप टाटा समूह के शेयरों में निवेश की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. दोनों ही कंपनियां भारत की बड़े कारोबारी समूह में एक हैं. निवेश से पहले इनकी योजना क्या है? कौन से समूह में कौन-कौन से शेयर शामिल हैं आइए जानते हैं.

Adani Group vs Tata Group. Image Credit: AI

Adani Group vs Tata Group: भारत के शेयर बाजार में कई बड़े कारोबारी समूह हैं जिनमें अडानी ग्रुप और टाटा ग्रुप सबसे प्रमुख हैं. ये दोनों कंपनियां एनर्जी, बुनियादी ढांचे, तकनीक और कंज्यूमर गुड्स जैसे सेक्टर में बड़े स्तर पर काम कर रही हैं. अगर आप 2025 में इन दोनों कंपनियों में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको इनके प्रदर्शन, विकास की संभावनाओं, जोखिमों और बाजार में उनके प्रभाव को समझना जरूरी है. आइए जानते हैं, कौन सा ग्रुप निवेश के लिहाज से बेहतर साबित हो सकता है. साथ ही जानेंगे कि किस ग्रुप में कौन से शेयर शामिल हैं.

अडानी ग्रुप

1988 में गौतम अडानी द्वारा स्थापित इस ग्रुप ने ट्रेडिंग से शुरुआत की और अब यह ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, लॉजिस्टिक्स और अन्य कई क्षेत्रों में काम कर रहा है.

हालांकि, 2024 में अडानी ग्रुप को बड़ी कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जब अमेरिकी अधिकारियों ने गौतम अडानी और अन्य अधिकारियों पर $265 मिलियन की रिश्वत देकर सरकारी ठेके लेने के आरोप लगाए. इस विवाद के चलते अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखा गया है.

टाटा ग्रुप

1868 में जमशेदजी टाटा द्वारा स्थापित, टाटा ग्रुप भारत के सबसे पुराने और भरोसेमंद कारोबारी समूहों में से एक है. इसकी कंपनियां 100 से ज्यादा देशों में काम कर रही हैं.

टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाटा स्टील और टाटा मोटर्स शामिल हैं. टाटा ग्रुप का बिजनेस मॉडल नैतिकता और मजबूत कॉर्पोरेट गवर्नेंस पर आधारित है, जिससे यह निवेशकों के लिए भरोसेमंद बना हुआ है.

टाटा समूह में शामिल हैं ये शेयर

सोर्स-टाटा ग्रुप वेबसाइट

इसे भी पढें- लगातार भारी बिकवाली के बाद इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार, क्या हालिया डील बदलेगी इसकी चाल?

2025 में अडानी बनाम टाटा: कौन है बेहतर निवेश?

टाटा ग्रुप का नए क्षेत्रों में बढ़त

शेयर का नामBSE PRICE (Rs)% ChangeNSE PRICE (Rs)% Change
ACC1,872.600.18% ↑1,877.000.38% ↑
ADANI ENERGY SOLUTIONS740.11.06% ↑738.80.76% ↑
ADANI ENTERPRISES2,264.350.50% ↑2,261.250.37% ↑
ADANI GREEN ENERGY836.05-1.07% ↓834-1.41% ↓
ADANI PORTS & SEZ1,153.151.58% ↑1,154.151.58% ↑
ADANI POWER510.71.53% ↑5101.36% ↑
ADANI TOTAL GAS604.31.55% ↑604.71.48% ↑
ADANI WILMAR262.81.57% ↑262.41.46% ↑
AMBUJA CEMENT5000.22% ↑500.150.33% ↑
नोट– ऊपर लिखे गए शेयरों का भाव 7 मार्च 2025 (11 बजकर 40 मिनट) पर लिया गया है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.