Adani Power का शेयर 15 फीसदी लुढ़का, Adani Port सहित इन शेयरों पर लगा लोअर सर्किट
अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप के बाद गुरुवार, 21 नवंबर को उनके ग्रुप के सभी शेयर धड़ाम हो गए. शेयरों की सूची में Adani Power Limited भी शामिल है. जानें कितने नुकसान पर हो रहा कारोबार.
Adani Group के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद गुरुवार, 21 नवंबर को उनके सभी शेयर धड़ाम हो गए. शेयरों की सूची में Adani Power Limited भी शामिल है. खबर लिखते वक्त (सुबह 10:30) तक कंपनी के शेयर 15.78 फीसदी की गिरावट के साथ 441.40 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. यानी बाजार खुलने के शुरुआती कुछ घंटों में निवेशकों को 82.70 रुपये का नुकसान हो गया है.
इस आरोप ने किया नुकसान?
दरअसल अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के मामले में शामिल होने का आरोप है. SEC ने बुधवार, 20 नवंबर को बताया था कि अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी पर अरबों डॉलर की रिश्वत और धोखाधड़ी के मामले में उनकी भूमिका है. इसके लिए उन्हें न्यूयॉर्क में अभियोग लगाया गया है. SEC का कहना है कि अडानी समूह ने सोलर एनर्जी से जुड़े कांट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी है.
बाकी शेयर भी नुकसान में
इस मामले के सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के दूसरे शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. Adani Enterprises, Adani Energy Solutions, Adani Ports and Special Economic Zone के शेयर में सबसे अधिक नुकसान देखने को मिला है. खबर लिखते वक्त तक इन तीनों शेयर में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग चुका है.
सेंसेक्स और निफ्टी भी गिरे
गुरुवार, 21 नवंबर को सुबह मार्केट में भी गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स करीब 600 अंक गिरा हुआ है. वहीं निफ्टी में भी 200 अंकों की गिरावट देखी जा रही है.
Latest Stories
CDSL सहित इन 5 कंपनियों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव, FIIs और DIIs ने मिलकर घटाई अपनी हिस्सेदारी
2 दिन में 39% तक चढ़े इस ज्वेलरी कंपनी के शेयर, रेवेन्यू पहली बार ₹1,000 करोड़ के पार, जानें क्यों विस्फोटक बना स्टॉक
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो को Q2 में हुआ ₹2582 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू में उछाल, शेयर हुए धड़ाम
