ऑपरेशन सिन्दूर के बाद ड्रोन और डिफेंस कंपनियों के शेयरों में 50% तक की तेजी, मिल सकते हैं बड़े ऑर्डर!

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जो एक सेक्टर काफी फोकस में रहा वो है डिफेंस और ड्रोन बनाने वाली कंपनियां. इस सेक्टर के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई. जैसे IdeaForge Technology, Paras Defence, Zen Technologies, Hindustan Aeronautics, Bharat Electronics और DCM Shriram Industries के शेयरों में 8 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई.

ड्रोन स्टॉक्स. Image Credit: Canva

Drone, Defence Stocks: ऑपरेशन सिन्दूर के बाद से ड्रोन बनाने वाली और डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. यह सैन्य कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी. 7 मई 2025 के बाद से, देश की कुछ बड़ी डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनियों जैसे IdeaForge Technology, Paras Defence, Zen Technologies, Hindustan Aeronautics, Bharat Electronics और DCM Shriram Industries के शेयरों में 8 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली.

कंपनी का नामहमले से पहले 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर से गिरावट (%)हमले के बाद अब तक की बढ़त (%)
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)-16.99% गिरे थेअब 17.30% बढ़ गए
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL)-21.24% गिरे थेअब 8.50% बढ़ गए
Ideaforge Technology-58.47% गिरे थेअब 50.31% बढ़ गए
Paras Defence-29.57% गिरे थेअब 16.59% बढ़ गए
Zen Technologies-47.30% गिरे थेअब 37.33% बढ़ गए
सोर्स- BSE

तेजी की वजह क्या है?

DSP म्यूचुअल फंड के इक्विटी हेड विनीत साम्ब्रे ने CNBC-TV18 से बातचीत में कहा कि इस तेजी की मुख्य वजह है कि इन कंपनियों को जल्द ही नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है और कुछ जगहों पर नई डील्स की घोषणा भी हुई है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बाजार की स्थिति अनिश्चित होने के कारण कंपनियों की तरफ से ज्यादा बयानबाजी नहीं की जा रही है. इसके अलावा, डिफेंस प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में आमतौर पर काफी समय लगता है, इसलिए नतीजे आने में वक्त लगेगा.

भारत का डिफेंस सिस्टम कितना मजबूत हुआ है?

भारत का डिफेंस सिस्टम अब काफी मॉडर्न और आत्मनिर्भर हो चुका है. खासकर ड्रोन टेक्नोलॉजी, एयर डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर में देश ने काफी प्रगति की है. हाल ही में पाकिस्तान के साथ हुई सीमा पर हुई झड़पों के दौरान भारत की तकनीकी क्षमता और तैयारियों की देश और विदेश, दोनों स्तरों पर काफी तारीफ हुई है.

इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश पर सरकार के स्ट्राइक से इन स्टॉक्स की खुलेगी किस्मत! लिस्ट में अंबानी से लेकर इन दिग्गजों की कंपनियां

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ड्रोन्स कंपनियों के शेयर उछले

कुछ डिफेंस कंपनियों के शेयर पहले काफी नीचे गिर चुके थे, लेकिन पहलगाम हमले के बाद, जब से ड्रोन्स और डिफेंस से जुड़ी चर्चा तेज हुई है, तब से इन कंपनियों के शेयर फिर से चढ़ने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.