Som Datt Finance के शेयरों में 4% की तेजी, BSE से राइट्स इश्यू लिस्टिंग को मिली मंजूरी, रखें नजर!

21 मई को Som Datt Finance Corporation Limited के शेयरों में लगभग 4 फीसदी की बढ़त देखी गई, जब कंपनी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से राइट्स इश्यू के तहत जारी किए गए फुली पेड-अप इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग के लिए इन-प्रिंसिपल मंजूरी मिली. कंपनी एक रजिस्टर्ड NBFC है, जिसे RBI से मान्यता प्राप्त है. आइए जानते हैं.

राइट्स इश्यू. Image Credit: Canva

Som Datt Finance Share Price: बुधवार, 21 मई को ट्रेडिंग के दौरान Som Datt Finance Corporation Limited के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी देखी गई. यह उछाल BSE से कंपनी को इन-प्रिंसिपल मंजूरी मिलने के बाद आया है, जो कि कंपनी के फुली पेड-अप इक्विटी शेयरों की राइट्स इश्यू के जरिए लिस्टिंग के संबंध में है. आइए राइट्स के बारे में जानते हैं.

शेयर में तेजी की वजह क्या है?

BSE को दी गई हालिया रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, Som Datt Finance को अपने राइट्स इश्यू से जुड़े शेयरों की लिस्टिंग के लिए मंजूरी मिल गई है. हालांकि यह मंजूरी कुछ शर्तों के साथ है. इस खबर के चलते, बुधवार को दोपहर 11:48 बजे BSE पर इसका शेयर 100.9 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव 98.18 रुपये से लगभग 3 फीसदी ऊपर है.

राइट्स इश्यू का प्लान

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 27 मार्च 2025 को एक राइट्स इश्यू के लिए ड्राफ्ट लेटर ऑफ ऑफर को मंजूरी दी थी. इस इश्यू के जरिए 50 करोड़ रुपये से कम की रकम जुटाई जाएगी. इस ऑफर का लाभ सिर्फ कंपनी के मौजूदा एलिजिबल शेयरधारकों को मिलेगा.

वित्तीय स्थिति

इसे भी पढ़ें- अमेरिका से आई खबर ने फार्मा स्टॉक्स के सुधारे हेल्‍थ, Natco Pharma और Cipla के स्टॉक्स 4% उछले

कंपनी के बारे में

Som Datt Finance Corporation Limited एक रजिस्टर्ड NBFC है, जिसे RBI द्वारा मान्यता प्राप्त है. यह कंपनी “Non-Systemically Important Non-Deposit taking Company” की कैटेगरी में आती है. इसका मुख्य काम है: प्रोप्रायटरी इनवेस्टमेंट यानी खुद के पैसे से शेयर बाजार में निवेश करना. इसकी आमदनी मुख्य रूप से डिविडेंड और जिन कंपनियों में निवेश किया गया है, उनके शेयर प्राइस के उतार-चढ़ाव पर डिपेंड करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.