आशीष कचोलिया vs विजय केडिया: कौन है पोर्टफोलियो गेम में आगे, किन शेयरों पर इन दिग्गजों ने लगाया है सबसे बड़ा दांव

आशीष कचोलिया और विजय केडिया दोनों भारत के दिग्गज इन्वेस्टर्स हैं. कचोलिया का पोर्टफोलियो 2020 से 2025 के बीच कई उतार-चढ़ाव के बाद 2,854 करोड़ रुपये पर है जबकि केडिया का पोर्टफोलियो 1,294 करोड़ रुपये पर है. दोनों के पोर्टफोलियो में मजबूत होल्डिंग्स और लॉन्ग-टर्म निवेश रणनीति देखने को मिलती है. आइये इनकी होल्डिंग्स पर नजर डालते हैं.

आशीष कचोलिया vs विजय केडिया Image Credit: canva & money9

आशीष कचोलिया और विजय केडिया भारतीय शेयर मार्केट के दो बड़े और चर्चित इन्वेस्टर्स हैं. दोनों अपनी अलग इन्वेस्टमेंट स्टाइल और पोर्टफोलियो परफॉर्मेंस के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं. इनके पोर्टफोलियो की ग्रोथ पिछले कुछ सालों में काफी मजबूत रही है. आज के समय में कचोलिया के पोर्टफोलियो की वैल्यू 2800 करोड़ रुपये से अधिक है जबकि केडिया के पोर्टफोलियो में करीब 1300 करोड़ की वैल्यू के शेयर शामिल हैं.

आशीष कचोलिया

आशीष कचोलिया, जिन्हें मार्केट में ‘बिग व्हेल’ कहा जाता है. उन्होंने अपना करियर प्राइम सिक्योरिटीज से शुरू किया था और फिर एडेलवाइस में काम किया. इसके बाद उन्होंने 1995 में लकी सिक्योरिटीज की स्थापना की. 2003 से उन्होंने अपना पर्सनल पोर्टफोलियो बनाना शुरू किया और आज यह कई सेक्टर्स जैसे हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग में फैल चुका है. Trendlyne के अनुसार, मार्च 2020 में उनका पोर्टफोलियो 393.7 करोड़ रुपये का था जो दिसंबर 2021 में बढ़कर 1,941.2 करोड़ रुपये हो गया. इसके बाद मार्च 2023 में यह गिरकर 1,656.6 करोड़ रुपये रहा लेकिन सितंबर 2024 में फिर बढ़कर 3,498.5 करोड़ रुपये हो गया. मार्च 2025 में यह 2,477.8 करोड़ रहा. वहीं, नवंबर 2025 तक उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 2,854.6 करोड़ रुपये हो चुकी है.

कचोलिया की प्रमुख होल्डिंग्स

StockHolding Value (Cr)Sep 2025 Holding %
Shaily Engineering627.85.2%
Beta Drugs210.612.5%
Safari Industries201.71.8%
Jain Resource Recycling171.11.1%
Zaggle Prepaid Ocean117.82.2%
Balu Forge116.01.6%
Cosmic CRF107.99.2%
Carysil103.63.5%
Man Industries97.13.0%
Xpro95.23.9%
सोर्स-Trendlyne

विजय केडिया

विजय केडिया, जिन्हें ‘मार्केट मास्टर कहा जाता है. वह SMILE मॉडल में निवेश करते हैं यानी ऐसी कंपनियां जो small in size, medium in experience, large in aspiration और extra-large in market potential हों, उन्हीं पर फोकस करते हैं. Trendlyne के मुताबिक, मार्च 2020 में उनका पोर्टफोलियो 229 करोड़ रुपये का था जो सितंबर 2021 में 659.1 करोड़ रुपये और दिसंबर 2023 में 1,475.6 करोड़ रुपये हो गया. मार्च 2024 में यह गिरकर 1,242.7 करोड़ रुपये रहा, लेकिन जून 2024 में बढ़कर 1,837.1 करोड़ और दिसंबर 2024 में 1,896.3 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इसके बाद जून 2025 में यह 1,398.9 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं, अब नवंबर 2025 में उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 1,294.4 करोड़ रुपये है.

केडिया की प्रमुख होल्डिंग्स

StockHolding Value (Cr)Sep 2025 Holding %
Atul Auto270.520.9%
Neuland Laboratories227.01.0%
Elecon Engineering120.51.0%
TAC Infosec109.413.2%
Sudarshan Chemical103.61.3%
Vaibhav Global89.52.0%
Yatharth Hospital76.71.0%
Mahindra Resorts63.41.0%
Repro52.16.3%
Innovators Facade Sys40.810.7%
Siyaram Silk Mills36.01.0%
सोर्स-Trendlyne

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.