रिलायंस से लेकर बाजाज फाइनेंस तक… TOP 10 कंपनियों में सात ने कर दिखाया कमाल, निवेशकों की रही मौज

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में ऐसी हलचल देखने को मिली जिसने दिग्गज कंपनियों की तस्वीर ही बदल दी. निवेशकों की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ और टॉप-10 में से कुछ कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि कुछ को झटका भी लगा. पूरा हाल जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट.

मार्केट कैप Image Credit: @Canva/Money9live

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में बनी सकारात्मक धारणा का असर देश की दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप पर साफ दिखा. टॉप-10 सबसे बड़ी कंपनियों में से सात का मार्केट कैप 1,06,250.95 करोड़ रुपये बढ़ गया. इस उछाल में सबसे ज्यादा लाभ बाजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ.

पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 901 अंक यानी 1.12 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी 314 अंक यानी 1.28 फीसदी मजबूत हुआ. इस तेजी ने बड़ी कंपनियों के शेयरों को सपोर्ट दिया और निवेशकों की संपत्ति में इजाफा हुआ.

सबसे बड़े गेनर

बाजाज फाइनेंस का मार्केट कैप सबसे ज्यादा 37,960.96 करोड़ रुपये बढ़कर 5,83,451.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 23,343.51 करोड़ रुपये जोड़कर अपनी वैल्यू 18,59,767.71 करोड़ रुपये कर ली. HDFC बैंक का मार्केट कैप 17,580.42 करोड़ रुपये बढ़कर 14,78,444.32 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, एलआईसी में 15,559.49 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ इसका कुल मूल्य 5,54,607.42 करोड़ रुपये पर पहुंचा.

SBI का मार्केट कैप 4,246.09 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 4,134.02 करोड़ रुपये बढ़ा. ICICI बैंक ने भी 3,426.46 करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया.

इन कंपनियों को नुकसान

TCS का मार्केट कैप 13,007.02 करोड़ रुपये घटकर 11,02,955.89 करोड़ रुपये रह गया. इन्फोसिस की वैल्यू 10,427.47 करोड़ रुपये घटकर 6,00,036.47 करोड़ रुपये पर आ गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप भी 6,296.91 करोड़ रुपये कम होकर 6,18,694.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में सोमवार को होगा धमाका! अडानी ग्रुप का 60 अरब डॉलर का दांव; 2 दिग्गज शेयर होंगे हाइलाइट

टॉप-10 की रैंकिंग

मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही. इसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, बाजाज फाइनेंस और LIC का नंबर आता है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.