Oil-Gas Stock पर यस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट, इन 7 शेयरों में मिल सकता है 50 फीसदी तक रिटर्न

Oil-Gas सेक्टर की देश की ज्यादातर कंपनियों के स्टॉक 52वीक हाई से औसतन 20 फीसदी नीचे आ चुके हैं. Yes Securities ने इस गिरावट को ऑयल-गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी के अच्छा मौका बताया है. अपनी ब्रोकरेज रिपोर्ट में कुल 13 स्टॉक्स को कवर करते टार्गेट भी दिया है. जानते हैं कौनसे हैं ये स्टॉक और कितना है टार्गेट?

भारत की प्रमुख ऑयल और गैस कंपनियां Image Credit: freepik

Nifty Oil and Gas Index सितंबर में भारतीय बाजार के पीक से अब तक करीब 24 फीसदी टूट चुका है. Yes Securities की रिपोर्ट “Oil and Gas are Current Multiple pricing the lows?” में कहा गया है कि ऑयल-गैस इंडस्ट्री के शेयर कमजोर आउटलुक के चलते गिरावट के सबसे खराब दौर में पहुंच चुके हैं. अब इस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी के अच्छे अवसर मिल सकते हैं.

Top oil and gas Stock की तलाश करते हुए तैयार की गई Yes Securities की इस रिपोर्ट में उन चुनौतियों को भी उकेरा है, जिनके बीच फिलहाल ऑयल-गैस इंडस्ट्री फंसी हुई है. इसके साथ ही उन वजहों की भी तफ्तीश की गई है, जो आने वाले दिनों में इस सेक्टर के स्टॉक्स की कीमत पर असर डाल सकती हैं.

क्यों है ऑयल-गैस सेक्टर की चुनौतियां

भारतीय ऑयल-गैस इंडस्ट्री के सामने सबसे बड़ी चुनौती ग्लोबल मैक्रोइकॉनोमिक हेडविंड की है. इसके अलावा नीतिगत ढांचे में कुशलता की कमी, सेगमेंट-वाइड स्ट्रक्चर से जुड़ी चुनौतियां. कच्चे तेल की आवक में स्थिरता, रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट, एलपीजी सब्सिडी का बढ़ता बोझ सबसे अहम हैं.

25,000 करोड़ के राहत पैकेज की मांग

गैस सब्सिडी के बढ़ते बोझ से राहत देने के लिए IOC, BPCL और HPCL ने पेट्रोलियम मंत्रालय के सामने 25 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग रखी है. पेट्रोलियम मंत्रालय ने कंपनियों की इस मांग को आगे वित्त मंत्रालय को सौंप दिया है. कंपनियों का कहना है कि प्रत्येक डोमेस्टिक गैस सिलिंडर पर उन्हें 150 रुपये का नुकसान हो रहा है. अगर कंपनियों को वित्त मंत्रालय की तरफ से यह राहत दी जाती है, तो ज्यादातर कंपनियां अपने प्रॉफिट के रिकॉर्ड को बरकरार रख पाएंगी. पिछले वित्त वर्ष में देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने कुल 86 हजार करोड़ रुपये का प्रॉफिट रिपोर्ट किया था.

Yes Securities ने इन कंपनियों को किया कवर

भारत की प्रमुख तेल कंपनियों को लेकर जारी अपनी ब्रोकरेज रिपोर्ट में Yes Securities ने कुल 13 कंपनियों को कवर किया है. इनमें से HPCL, BPCL, महानगर गैस लिमिटेड, ONGC, GAIL, ऑयल इंडिया, CPCL , पेट्रोनेट LNG, IOCL, GSPL, MRPL, IGL और Gujarat Gas को शामिल किया है. इनमें से 7 कंपनियों को बाय रेटिंगी दी गई, जबकि 3 को एड दो को न्यूट्रल और 1 कंपनी को रिड्यूस रेटिंग दी है. इसका मतलब है कि ब्रोकरेज के हिसाब से 7 कंपनियों के शेयरों को मौजूदा रेट पर खरीदा जा सकता है, वहीं 3 कंपनियों के शेयर अगर पहले से पोर्टफोलियो में हैं और लॉस में हैं, तो एवरेज करने के लिए इन्हें एड किया जा सकता है, वहीं दो को लेकर न्यूट्रल रेटिंग हैं, जबकि 1 कंपनी को लेकर कहा गया है कि इसे करंट लेवल पर बेच देना चाहिए.

किस कंपनी का कितना टार्गेट

ब्रोकरेज रिपोर्ट में बेस केस और बेयर केस सिनेरियो के आधार पर टार्गेट प्राइस दी गई है. बेस केस के हिसाब से सबसे ज्यादा 53 फीसदी अपसाइड टार्गेट MAHGL के लिए दिया गया है, जिसका CMP 1,296.65 रुपये रहा.

स्टॉकरेटिंगटार्गेट प्राइसकरंट मार्केट प्राइस
HPCLBUY435319.30 
BPCLBUY351252.20 
MAHGLBUY19001,296.65 
ONGCBUY309236.00 
GAILBUY211163.70 
Oil IndiaBUY489396.95 
CPCLBUY700480.00 
Petronet LNGADD340288.05 
IOCLADD131118.71 
GSPLADD331283.50 
MRPLNEUTRAL119109.97 
IGLNEUTRAL204191.84 
Gujarat GasREDUCE360392.75
करंट मार्केट प्राइस मंगलवार को बाजार बंद होने की स्थिति के मुताबिक है.

यह भी पढ़ें: 30 फीसदी उछलेगा ये स्‍टॉक! इस ब्रोकरेज हाउस ने बता दी कुंडली

अगर गिरावट आई तो कहां तक लुढ़केंगे

अगर बाजार गिरावट का रुख पकड़ता है और इन कंपनियों में भी गिरावट का ही रुख जारी रहता है, तो यस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा 46 फीसदी तक की गिरावट MRPL में आ सकती है. वहीं, गिरावट के बाजार में सबसे कम 7 फीसदी की गिरावट IOCL में होगी.

कंपनीरेटिंगबेस केस टार्गेट% अपसाइडबेयर केस टार्गेट% डाउनसाइड
HPCLBUY43539.30%258-17.40%
BPCLBUY35140.00%224-10.80%
MAHGLBUY1,90053.30%1,140-8.00%
ONGCBUY30934.20%197-14.50%
GAILBUY21129.90%133-18.00%
Oil IndiaBUY48923.30%321-19.00%
CPCLBUY70046.00%350-27.00%
Petronet LNGADD34018.60%222-22.60%
IOCLADD13111.40%109-7.00%
GSPLADD33116.40%226-20.40%
MRPLNEUTRAL1197.40%59-46.70%
IGLNEUTRAL2049.90%150-19.20%
Gujarat GasREDUCE360-8.40%300-23.80%

डिस्क्लेमर: Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.