30 फीसदी उछलेगा ये स्टॉक! इस ब्रोकरेज हाउस ने बता दी कुंडली
Share Market की गिरावट के दौर में अगर आप ऐसा स्टॉक तलाश रहे हैं, जो आने वाले दिनों में अच्छा रिटर्न दे सके, तो SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के स्टॉक रिकमंडेशन पर गौर कर सकते हैं, जिसमें Godrej Agrovet को 'बाय' रेटिंग दी गई है. जानते हैं इसका टार्गेट प्राइस और शेयर प्राइस का मूमेंटम कैसा रहा है.

Godrej Agrovet का शेयर पिछले पांच दिनों में 5 फीसदी के करीब टूट चुका है. फिलहाल, 706 रुपये के करंट मार्केट प्राइस (CMP) के हिसाब से 52 वीक के पीक 876.70 रुपये की तुलना में 24.17 फीसदी के डिस्काउंट पर मिल रहा है. यह शेयर, पिछले एक साल में 37.54% का रिटर्न दे चुका है. SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज ने इसे कवर किया है. ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक को बाय रेटिंग दी है. जानते हैं कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल, फाइनेंस और फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स.
क्या करती है Godrej Agrovet?
यह एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर आधारित कृषि उत्पाद कंपनी हैं. पशु आहार, फसल सुरक्षा, पाम ऑयल, डेयरी और पोल्ट्री के साथ ही कंपनी फूड प्रॉसेसिंग का कारोबार करती है. फसल सुरक्षा के लिए कंपनी इनोवेटिव केमिकल सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है. इसके साथ ही अपनी सहायक कंपनी एस्टेक लाइफ साइंसेज लिमिटेड के जरिये यह फफूंदनाशन यानी फंगीसाइड्स और खरपतवार नाशक यानी हर्बिसाइड्स बनाती है. हालांकि, कंपनी इन उत्पादों की सप्लाई बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) ही करती है. इसके अलावा बांग्लादेश में पशु आहार व्यवसाय के लिए इसका बांग्लादेश के ACI समूह के साथ एक जॉइंट वेंचर भी है.
Godrej Agrovet की टार्गेट प्राइस क्या है?
सप्लाई चेन, किसानों की सीमित आय और मौसम में अचानक आने वाले उतार-चढ़ाव को कंपनी के लिए चुनौतियां बताते हुए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज ने Godrej Agrovet को करंट मार्केट प्राइस पर खरीदने की सलाह देते हुए कहा है कि आने वाले 12 महीनों में कंपनी के शेयर में 30% तक का जोरदार उछाल आ सकता है.
कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन?
कंपनी के सभी कारोबार लगातार बढ़ रहे हैं. मौजूदा वित्त वर्ष (FY 25) की तीसरी तिमाही (Q3) के लिए Godrej Agrovet ने सालाना आधार पर 4 फीसदी की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की है. इस दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 2,450 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, EBITDA मार्जिन में भी 9.3% का सुधार हुआ है. पिछले वित्त वर्ष तीसरी तिमाही में यह 7.3% रहा था. इसके अलावा कंपनी के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 17% का जोरदार उछाल आया है. यह अब बढ़कर 99 करोड़ रुपये हो गया है.
वित्तीय संकेतक | FY 24 (Actual) | FY 25 (Estimate) | FY 26 (Estimate) |
---|---|---|---|
Revenue (₹ in cr) | 9560.55 | 9575.62 | 10805.45 |
EBITDA | 707.74 | 850.70 | 992.05 |
EBIT | 493.45 | 641.40 | 762.45 |
Net Income | 359.67 | 445.75 | 561.00 |
EPS | 18.71 | 24.04719 | 30.05 |
RoE (%) | 14.23% | 16.68% | 18.88% |
यह भी पढ़ें: Suzlon vs Waaree Energies: कौन से ग्रीन स्टॉक में तगड़े रिटर्न की एनर्जी, किसके फंडामेंटल में ज्यादा दम?
पेस्ट कंट्रोल में बढ़ाए कदम
Godrej Agrovet ने हाल में ही अमेरिका स्थित वैश्विक फसल सुरक्षा कंपनी प्रोविवी के साथ रणनीतिक साझेदारी शुरू की है. इस साझेदारी के तहत कंपनी पेस्ट कंट्रोल के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाने जा रही है. खासतौर पर भारत में चावल और मक्का किसानों के लिए टिकाऊ कीट नियंत्रण समाधान मुहैयार कराएगी. इसके गोदरेज एग्रोवेट प्रोविवी के YSB इको-डिस्पेंसर के डिस्ट्रिब्यूशन का काम संभालेगी. YSB इको-डिस्पेंसर का इस्तेमाल विशेष रूप से चावल में लगने वाले कीड़े येलो स्टेम बोरर (वाईएसबी) को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा FAW इको-डिस्पेंसर के एक्सक्लुसिव राइट्स खरीदेगी. FAW इको-डिस्पेंसर का इस्तेमाल मकई में लगने वाले कीड़े फॉल आर्मीवर्म (एफएडब्ल्यू) को खत्म करने के लिए किया जाता है.
रिसर्च और इनोवेशन पर जोर
हाल में ही कंपनी में शामिल हुए CEO सुनील कटारिया का कहना है कि कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में रिसर्च, इनोवेशन और एक्सपेंशन पर 161 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, आगे भी 220 करोड़ के कैपेक्स की योजनाएं हैं. कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट का कहना है कि कंपनी अपने सभी करोबारी क्षेत्रों में एडवांस टेक्नोलॉजी और रिसर्च के जरिये इनोवेशन पर जोर दे रही है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

Q4 नतीजों के बाद बाजार में कहां लगाए दांव, HPCL, Paytm और BSE पर क्या हो रणनीति?

भारत-पाक घमासान के दौरान शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए क्या है राय, Kotak Mutual Fund ने दी नसीहत

Closing Bell: आतंक के खिलाफ राष्ट्रीय संकल्प के साथ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी सहित ज्यादातर इंडेक्स में तेजी

कभी सब के फेवरेट थे ये 4 शुगर स्टॉक्स, जमकर दिया रिटर्न; अब आधे हुए भाव



