VISA देने वाली इस कंपनी ने 5 साल में दिया 1400% रिटर्न, एक लाख बना 1400000,1 साल में किया 3 अधिग्रहण

BLS इंटरनेशनल सर्विस सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है, जो वीजा और कांसुलर सेवाओं के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर काम करती है. लंबी अवधि में यह निवेशकों के लिए सोने की खान साबित हुई है. पिछले 5 वर्षों में इसने 1400% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, हालांकि हालिया समय में इसके शेयर में नरमी देखने को मिली है.

BLS International Share Price Image Credit: Canva/ Money9

BLS International Share Price: सर्विस सेक्टर की अग्रणी कंपनी BLS International लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सोने की खान साबित हुई है. पिछले पांच वर्षों में इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. बीते एक सप्ताह में कंपनी के शेयरों में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई, जबकि पिछले एक साल में इसने 8.5 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया. बीएलएस इंटरनेशनल वैश्विक स्तर पर वीजा और कांसुलर सेवाएं प्रदान करने वाली शीर्ष कंपनियों में से एक है, जो दुनिया भर में अपनी मजबूत स्थिति के लिए जानी जाती है.

क्या है BLS International के शेयर का हाल?

13,592 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर के दाम शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 330.10 रुपये था. ये अपने 52 वीक हाई 521.80 रुपये से 37 फीसदी नीचे है. इसने तीन साल में निवेशकों को 131.69 फीसदी का रिटर्न दिया और 5 साल में यह बढ़कर 1406.45 फीसदी हो गया.

इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आपने अक्टूबर 2020 में इस स्टॉक में 100000 रुपये निवेश किए होते तो आज ये बढ़कर 14 लाख 6 हजार से भी अधिक गया होता.

यह भी पढ़ें: Tata Capital IPO में एंकर निवेशक से मिली 5x बोली, LIC सबसे बड़ा खरीदार, Nomura जैसे दिग्गज भी शामिल

क्या करती है कंपनी?

बीएलएस इंटरनेशनल दुनिया की शीर्ष दो कंपनियों में से एक है जो वीजा, पासपोर्ट, कांसुलर और नागरिक सेवाएं प्रदान करती है. यह कंपनी दुनिया भर की सरकारों के साथ मिलकर काम करती है और वीजा और पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं देती है. बीएलएस दो तरीकों से कमाई करती है. पहला, वीजा और कांसुलर सेवाएं, जिसमें यह 46 से ज्यादा देशों (जैसे स्पेन, इटली, जर्मनी, भारत) के लिए वीजा सेंटर चलाती है. दूसरा, डिजिटल सेवाएं, जिसमें यह गांवों और कस्बों में बैंकिंग, सरकारी दस्तावेज और डिजिटल पेमेंट की सुविधा देती है. कंपनी ने 2005 में नई दिल्ली में पुर्तगाल दूतावास के लिए पहला वीजा एग्रीमेंट शुरू किया था और अब यह 70 से ज्यादा देशों में 46 से अधिक सरकारों का साझेदार है.

कंपनी कर रही एक के बाद अधिग्रहण

बीएलएस इंटरनेशनल ने जुलाई 2024 में तुर्की की प्रमुख वीजा प्रोसेसिंग और कांसुलर सेवा कंपनी iData का 100 फीसदी हिस्सा 80 मिलियन यूरो यानी 720 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद, अक्टूबर 2024 में, बीएलएस ने 260 करोड़ रुपये में सिटिजनशिप इन्वेस्ट (CI) नाम की कंपनी को खरीदा, जो लंबी अवधि के वीजा, जैसे नागरिकता और रेजिडेंसी प्रोग्राम, प्रदान करती है. इसके अलावा, नवंबर 2024 में, कंपनी ने भारत की सबसे बड़ी लोन वितरण और प्रोसेसिंग कंपनी आदिफिडेलिस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (ASPL) और उसकी सहयोगी कंपनियों में 57 फीसदी हिस्सेदारी 190 करोड़ रुपये में खरीदी.

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

बीएलएस इंटरनेशनल ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में 710.6 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया, जो पिछले साल की पहली तिमाही (Q1 FY25) के 492.7 करोड़ रुपये की तुलना में 44 फीसदी अधिक है. वित्त वर्ष 2025 के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की कुल कमाई का 75 फीसदी हिस्सा इसके प्रमुख वीजा और कांसुलर सेक्शन से आता है, जबकि बाकी 25 फीसदी डिजिटल बिजनेस से प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: WeWork IPO की सुस्त शुरुआत, GMP भी हुआ फुस, रिटेल निवेशकों से ठंडा रिस्पांस, जानें क्या कहते हैं दिग्गज

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.